Reported By: Sharad Sharma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
सीहोर नगर में मानव आधार सेवा सीहोर द्वारा निशुल्क 11 जोड़ों का अक्षय तिथि पर 11 कन्याओं का विवाह कर कर सीहोर नगर में एक अनूठा कार्य किया गया :
आज अक्षय तिथि के पावन पर पर शिव नगर मेंयह प्रथम दिवस पर ही समाज के कल्याण हेतुयह कार्य किया गयाजिसमें परिणय सूत्र में 11 जोड़ों को बांधा गयायह एक बहुत अच्छा और एक पुनीत कार्य हैजिसमें बच्चों का विवाहजो किया जाता है इस में इन कन्याओं का विवाह कर के
पुनीत कार्य को किया गया
मानव आधार सेवा संस्थान द्वारा 11 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। यह संस्थान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए काम करता है। विवाह समारोह में शामिल होने वाले जोड़ों को संस्थान द्वारा आवश्यक सहायता प्रदान की गई होगी।
ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और सहयोग की भावना बढ़ती है और जरूरतमंदों को आवश्यक सहायता मिलती है। मानव आधार सेवा संस्थान के इस प्रयास की सराहना की जानी चाहिए।