संवाददाता -दिनेश कुमार नेताम, बालोद
57000 शिक्षक भर्ती के मांग तथा राज्य शासन द्वारा सन 2008 सेटअप में परिवर्तन के विरोध में B.Ed, d.ed प्रशिक्षित युवाओं ने झलमला से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाल सौपा ज्ञापन ।
विधानसभा चुनाव के पूर्व छत्तीसगढ़ भाजपा के द्वारा मोदी की गारंटी के नाम पर 57000 शिक्षक भर्ती की घोषणा 2 वर्ष में तथा तत्कालीन शिक्षा मंत्री वर्तमान संसद सदस्य बृजमोहन अधवाल के द्वारा विधानसभा पटल पर 33,000 शिक्षक भर्ती शिक्षा सत्र 2023-2024 में ही पूर्ण किये जाने का वादा किया गया।
जिसको देखते हुए युवाओं ने आपकी पार्टी पर विश्वास जता विधानसभा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और लोकसभा में 11 सीटों में से 10 सीटों में आपकी जीत दर्ज कराई लेकिन आपने किया वादा को निभा नहीं पा रही है। जिसके चलते 57000 शिक्षक भर्ती के मांग तथा राज्य शासन द्वारा सन् 2008 सेटअप में परिवर्तन के विरोध में बी.एड.; डी.एड. प्रशिक्षित युवाओं ने झलमला से संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट बालोद तक रैली के निकालकर जिलाधीश बालोद के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम डिप्टी कलेक्टर महोदया के हाथों ज्ञापन सौंपा। जिसमें विश्वास साहू, डामेंद्र देवांगन, टिकेश्वर साहू, यशपाल निषाद, तारेंद्र साहू, जागेश्वर साहू, पूजा साहू, नवीन, राजेश साहू, दीप्ति ठाकुर, दीपिका साहू, चयनेश्वरी ठाकुर, सत्यभामा नेताम, मधु यादव, कीर्ति साहू, युवराज नेताम, गंगा साहू , तथा सैकड़ों डीएड बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी व टेट पास भावी शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित रहे।