राष्ट्रीय हिंदी न्यूज़ चैनल NEWS NATION 81 के साथ 50 हजार की धोखाधड़ी का मामला.. आरोपी भोपाल का राकेश दिवनिया है

Notification

×

Iklan

राष्ट्रीय हिंदी न्यूज़ चैनल NEWS NATION 81 के साथ 50 हजार की धोखाधड़ी का मामला.. आरोपी भोपाल का राकेश दिवनिया है

16/05/2025 | मई 16, 2025 Last Updated 2025-05-16T14:04:17Z
    Share on

 न्यूज़ चैनल के इंपरलमेंट के नाम पर 50 हजार की धोखाधड़ी 



का मामला पैसे लेने के बाद वापस देने से किया इंकार आपको बता दें राष्ट्रीय हिंदी न्यूज चैनल न्यूज नेशन 81 का  up इंपरलमेंट करवाने के लिए भोपाल मध्यप्रदेश के राकेश दिवानिया ने चैनल के सीईओ शैलेन्द्र कुमार से  11 फरवरी 2025 को 50000 रुपए ऑनलाइन लिए लेकिन शैलेन्द्र कुमार को जब पता चला कि चैनल के इंपरलमेंट के लिए यूट्यूब पर 1 लाख सब्सक्राइबर चाहिए लेकिन न्यूज नेशन 81 के पास के 28-30 हजार के लगभग सब्सक्राइबर थे तो शैलेन्द्र कुमार ने राकेश दिवानिया से पैसे वापस मांगे तो राकेश दिवानिया उनको 10-15 दिन तक टालते रहे कि कल करवा रहे हैं दो दिन में करवा रहे हैं और फिर फोन उठाना ही बंद कर दिया।


अभी इन्होंने न्यूज नेशन 81 के साथ ऐसा किया है लेकिन इससे पहले भी न जाने कितने चैनल्स और कितने लोगों से राकेश दिवानिया ने पैसे लेकर धोखा दिया होगा।

न्यूज़ नेशन 81 के सीईओ ने बताया कि उनके पास राकेश दिवानिया से हुई बातों की रिकॉर्डिंग्स रखी हुई है और जो पेमेंट किया था उसका भी प्रूफ है। शैलेन्द्र जी आगे बताते है कि राकेश दिवानिया ने उनसे कहा था कि up इंपरलमेंट 1 लाख रुपए से कम में हो जाएगा और इसके बाद वो छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का भी इंपरलमेंट करवा देंगे। अभी वो उन्हें बस 50 हजार रुपए दे दें बाकी के पैसे काम होने के बाद देना है। राकेश दिवानिया ने 50 हजार रुपए अपने ही बैंक खाते में मंगवाए। शैलेन्द जी आगे बताते हैं कि इसको लेकर उनकी राकेश दिवानिया से 2-3 दिन बात चली थी और उन सारी बातों की उन्होंने रिकॉर्डिंग की हुई है और उनके पास पेमेंट के भी प्रूफ है। शैलेन्द्र जी का कहना है कि राकेश दिवानिया ने आज ये मेरे साथ किया है पहले भी कितने लोगों के साथ स्कैम किया होगा और अब आगे वो किसी के साथ ऐसा न कर सके इसलिए वो भारत सरकार से राकेश दिवानिया पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं।