दुर्ग अनुविभाग में सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा बैठक: NN81

Notification

×

Iklan

दुर्ग अनुविभाग में सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा बैठक: NN81

03/05/2025 | मई 03, 2025 Last Updated 2025-05-03T05:25:52Z
    Share on

 Reported By: Anil Joshi 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की व्यापक समीक्षा की गई: 

दुर्ग, 02 मई 2025/ जिले में सुशासन तिहार कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की प्रगति की समीक्षा आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी  विरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग, तहसीलदार दुर्ग, जनपद पंचायत दुर्ग एवं नगर पंचायत उतई के अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों की जानकारी दी। 

अपर कलेक्टर  विरेन्द्र सिंह ने राशन कार्ड के मामलों में पृथक एवं संयुक्त परिवारों के संबंध में ग्राम सभा, ग्राम पंचायत और सचिव के प्रतिवेदन के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जॉब कार्ड को भी ऑनलाइन प्रणाली में अपलोड करने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में ऑनलाईन निराकरण प्रक्रिया की समीक्षा भी की गई, जिसमें कुछ कमियाँ पाई गईं।  सिंह ने इन कमियों को शीघ्र दूर कर आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से आमजन की शिकायतों का समयबद्ध निराकरण प्रशासन की प्राथमिकता है।

समीक्षा बैठक में सभी विभागों द्वारा प्राप्त मांग एवं शिकायतों की स्थिति और उनके निराकरण की जानकारी ली गई। संबंधित अधिकारियों से आवेदनों की संख्या, निराकृत और लंबित आवेदनों की स्थिति पर चर्चा की गई। अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग में कुल 785 आवेदन प्राप्त हुए (721 मांग व 64 शिकायत), जिनमें से 670 का निराकरण हो चुका है और 115 अभी लंबित हैं। तहसीलदार दुर्ग में 2144 आवेदन प्राप्त हुए (1936 मांग व 208 शिकायत), जिनमें से 1058 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 1086 अभी लंबित हैं। जनपद पंचायत दुर्ग को कुल 29336 आवेदन प्राप्त हुए (29054 मांग व 282 शिकायत), जिनमें से 27727 का समाधान किया गया और 1609 आवेदन लंबित हैं। नगर पंचायत उतई में 2340 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 2278 का निराकरण हुआ और 62 अभी लंबित हैं।