विश्वविद्यालय सॉफ्टबॉल महिला टीम की ऐतिहासिक जीत: NN81

Notification

×

Iklan

विश्वविद्यालय सॉफ्टबॉल महिला टीम की ऐतिहासिक जीत: NN81

03/05/2025 | मई 03, 2025 Last Updated 2025-05-03T10:33:03Z
    Share on

 Reported By: Sumit Bajpai 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas9


विश्वविद्यालय सॉफ्टबॉल महिला टीम की ऐतिहासिक जीत:

 जगदलपुर, बस्तर (छत्तीसगढ़)  : शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर की सॉफ्टबॉल महिला टीम  ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता जो की नेल्लूर आंध्र प्रदेश में आयोजित हो रही है में प्रथम मैच में माधव यूनिवर्सिटी राजस्थान को दस शून्य से एवं दूसरे मैच में सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी गुजरात को तीन दो से तीसरे मैच में बेंगलुरु यूनिवर्सिटी कर्नाटक चौथे मैच में बरकततुल्ला यूनिवर्सिटी को हरा कर प्री क्वाटर में प्रवेश किया फिर  पांचवे मैच में कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी एवं गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी पंजाब को हरा कर  सेमीफाइनल में जगह बनाई,, इस अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में देश भर की 96 विश्वविद्यालय ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालय से कई टीमों ने भाग लिया किंतु सभी टीम बाहर हो गई।

वही शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय सॉफ्टबॉल महिला टीम ने  अंतिम  04 में अपनी जगह बनाई । शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर के इतिहास में पहली बार कोई टीम अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय में क्वालीफाई किया,  महिला टीम में कु ज्योति हेमला पिचर एवं कु अरुणा पुनेम कैचर की जुगलबंदी ने टीम को विजय बनाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई टीम में कु चंद्रकला, कु रेणुका, कु विमला  शासकीय शहीद वेंकट राव महाविद्यालय बीजापुर, लक्ष्मी मौर्य, माड़वी शांति , शामबती , जयमती, शर्मिला, आकांक्षा ये शासकीय महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय दंतेवाड़ा से यलका,  लालिमा, अनीता विमला शासकीय नवीन महाविद्यालय धनोरा कोंडागांव से और ओमेश्वरी बस्तर यूनिवर्सिटी से सभी खिलाड़ी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय एवं टीम को गौरवान्वित किया।

इस टीम के कोच मारुति नन्दन मरकाम क्रीड़ा अधिकारी शासकीय महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय दंतेवाड़ा एवं मैनेजर राजेन्द्र सिंह राज थे। टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति, शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक  बी एल केवट, नवीन सिंह वरिष्ट क्रीड़ा अधिकारी, सोपान कार्निवाल कोच बीजापुर एकेडमी रजनीश ओसवाल कोच एकलव्य कीड़ा परिसर जावांगा,राहुल गौरखेड़े एवं सभी अधिकारियों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी एवं खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की,