मुंगेली-पंडरिया रोड पर शीतलकुंडा के पास एम्बुलेंस और ट्रक की टक्कर, चालक की मौत, कई घायल - NN81

Notification

×

Iklan

मुंगेली-पंडरिया रोड पर शीतलकुंडा के पास एम्बुलेंस और ट्रक की टक्कर, चालक की मौत, कई घायल - NN81

20/05/2025 | मई 20, 2025 Last Updated 2025-05-20T09:20:59Z
    Share on

 ब्रेकिंग न्यूज़....



मुंगेली-पंडरिया रोड पर शीतलकुंडा के पास एम्बुलेंस और ट्रक की टक्कर, चालक की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पंडरिया रोड पर स्थित शीतलकुंडा के पास आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज से रायपुर की ओर मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस की आमने-सामने ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।इस दर्दनाक हादसे में एम्बुलेंस चालक सलीम खान की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एम्बुलेंस में सवार मरीज और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।पुलिस विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और घायलों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। हादसे की जांच जारी है।