Reported By: Dilip Kumar
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
मिहींपुरवा ब्लॉक के विडियो ने मिहींपुरवा ब्लाक के बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया:
मिहींपुरवा(बहराइच): मिहींपुरवा ब्लॉक के विडियो ने मिहींपुरवा ब्लाक के बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया जंगल से सटे। मझरा गिरगिट्टी चहलवा गुलरिया, सुजौली बड़खड़िया बर्दिया, फकीरपुरी पडरडिया, पुरैना रघुनाथ करमोहना का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मिहींपुरवा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार यादव ने शुक्रवार को सहायक विकास अधिकारी अशफाक अहमद एवं सचिवों के साथ गांव का दौरा किया ।नदी किनारे के कौन-कौन से गांव पहले प्रभावित होते हैं ।उन गांव के बारे में जानकारी लिया ।पानी से गांव घिर जाने के बाद लोगों को किन आश्रय स्थलों पर रखा जाता है, इसकी जानकारी ली। गांव में नाव की व्यवस्था पर भी सचिवों को निर्देश दिया। जंगलगुलरिया, चहलवा ,बड़खड़िया, सुजौली , आम्बा,फकीरपुरी , बर्दिया क्षेत्र में नदी, नालों को पार करने के लिए नाव ,जीवन रक्षक जैकेट , बाढ़ चेतावनी तंत्र को सक्रिय करना, पशुओं को रहने और चारे की वैकल्पिक व्यवस्था, आश्रय स्थलों में खाद्यान्न ,दवाई एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्थाओं को भी बाढ़ पूर्व करने का निर्देश दिया। आमजन से अपील किया कि अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सहयोग करें। बाढ़ क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने मौजूद ग्रामीणों से बाढ़ के समय उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया तथा ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान प्रधान राजेश गुप्ता, संजय मौर्य, संतोष मौर्या ,सुशील गुप्ता सचिव दीपक चौधरी, विनय जाटव ,विनय वर्मा ,सुशील सिंह मौजूद रहे।