सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण हो - कलेक्टर श्री सिंह - NN81

Notification

×

Iklan

सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण हो - कलेक्टर श्री सिंह - NN81

20/05/2025 | मई 20, 2025 Last Updated 2025-05-20T09:14:13Z
    Share on

 रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान


सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण हो - कलेक्टर श्री सिंह 

अधिकारी स्वयं प्रतिदिन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल की मॉनिटरिंग कर, शिकायतों का निराकरण करें 

कलेक्टर ने टीएल बैठक ली

   आगर-मालवा, 19 मई/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में प्रचलित सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण हो, गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं हो। कलेक्टर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर ने सीएम राईज (सांदीपनी) स्कूल नलखेड़ा के संबंध में पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण में जो भी कमियाँ पाई गई है, उन्हें ठेकेदार से शीघ्र दूर करवाएं, इसके बाद ही भुगतान करें। 

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। कार्यपालन यंत्री, पीडब्ल्यूडी जीपी उस्पारिया द्वारा सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का शत्-प्रतिशत निराकरण कर प्रथम रैकिंग प्राप्त करने पर कलेक्टर द्वारा प्रशंसा की गई। जिन विभागों की अधिक शिकायतें लम्बित है, उन्हें शिकायतों का निराकरण की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी स्वयं प्रतिदिन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल की मॉनिटरिंग करें, जो शिकायते बिना किसी देरी के निराकरण हो सकती है, उन्हे अनावश्यक पेंडिंग नहीं रखें, नॉन अटेण्ड शिकायतें अगले स्तर पर जाने पर संबंधित विभाग प्रमुख के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जो शिकायतें मांग आधारित है, उन्हें फोर्स क्लोज करवाने की कार्यवाही करें। आगामी समाधान ऑनलाईन की संभावित शिकायतों को प्राथमिकता देकर निराकरण करने के निर्देश भी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए। 

कलेक्टर ने पीएम आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा कर सीएमओ नगरीय निकाय एवं सीईओ जनपद को निर्देशित किया स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण करवाएं, जो आवास पूर्ण हो चुके है, उन्हें पोर्टल पर दर्ज करवाएं। कलेक्टर ने सीएमओ नगरीय निकायों को पूर्ण पीएम आवास, पोर्टल पर दर्ज कर रैकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों को सीमांकन, बटवारा, नामांतरण के लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता देकर निराकरण करने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों की शत्-प्रतिशत ई-केवायसी, फार्मर आईडी का कार्य 31 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। तहसीलदारों को जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत जल संरचनाओं को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को खाद्यान्न पात्रता पर्ची धारक परिवारों के सभी सदस्यों की ई-केवायसी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को सभी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाकर लक्ष्यपूर्ति करने तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं में लक्ष्यानुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने टीएचआर वितरण, पका हुआ गर्म भोजन वितरण, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के पंजीयन, आंगनवाडियों के संचालन आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। 

बैठक मे सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर मिलिन्द ढ़ोके, एसडीएम आगर किरण बरबडे, डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल, डिप्टी कलेक्टर प्रेमनारायण परमार सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।