प्रदीप गंजीर की रिपोर्ट
भखारा:- ग्राम पचपेड़ी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए ग्राम में तिरंगा यात्रा निकाली गई। देश भक्ति गीतों और सेना के हौसले व जज्बे को सलाम करते हुए नारों के साथ ग्राम पंचायत से शुरू हुई यह यात्रा पूरे गांव गली मुहल्ले वार्डो में घूमते हुए समाप्त किए। इस यात्रा में ग्राम प्रमुख व ग्राम पंचायत सरपंच, पंच गण एवं गणमान्य नागरिक आम नागरिक, बच्चे एवं जवान बड़ी संख्या में शामिल होकर देश के प्रति अपनी एकजुटता एवं सम्मान प्रकट किया।