पद का दुरुपयोग करने पर अपराध पंजीबद्ध कराने की गई मांग - NN81

Notification

×

Iklan

पद का दुरुपयोग करने पर अपराध पंजीबद्ध कराने की गई मांग - NN81

29/05/2025 | मई 29, 2025 Last Updated 2025-05-29T06:47:19Z
    Share on


बालाघाट , खेमराज सिंह बनाफरे 


बालाघाट जिले के जनपद पंचायत लांजी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोहझरी निवासी सुरेश भगत के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के द्वारा भारी अनीयमित्ता बरती  जा  है इस संबंध में मेरे द्वारा जनपद पंचायत सीईओ लांजी को  शिकायत प्रस्तुत कर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है

शिकायत में आगे बताया गया कि ग्राम पंचायत मोहझरी में पदस्थ सचिव लक्ष्मीकांत पटेल एवं सरपंच  मनीषा नाकतोडे के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर सचिव द्वारा अपने ही भांजे शुभम पारधी जो की ग्राम पंचायत मोहझरी में पशु चिकित्सक कार्यालय में पदस्थ है उनके निवास का फर्जी प्रमाण पत्र शासन के रिकॉर्ड में सचिव सरपंच द्वारा प्रस्तुत किया गया है जिसकी प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया गया है जबकि जारी प्रमाण पत्र के आधार पर कन्हैया लाल कटरे से मुलाकात एवं पुसताज में एवं ग्रामीणों द्वारा जारी पंचनामे में शुभम पारधी  का वहां रहना नहीं पाया गया है जिसमें ग्रामीणों का पंचनामा भी बनाया गया है जो की आवेदन पत्र के साथ संलग्न है इस प्रकार ग्राम पंचायत मोहझरी में एक मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है वह यह है कि ग्राम पंचायत मोहझरी में स्थित बाजार चौक में सरपंच सचिव के द्वारा सी, सी  नाली का निर्माण किया गया जिसमें ग्राम की उप सरपंच रीता रावते के द्वारा जनसुनवाई बालाघाट में लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया था जिसमें जनपद पंचायत  लांजी के अधिकारी परते के द्वारा जांच की गई जिसमें 310 मी की सी सी नाली मात्र 265 मी पाई गई एवं जांच में कार्य को पूर्ण पाया गया था उक्त आधार पर पंचायत  के सरपंच सचिव द्वारा सी सी नाली की संपूर्ण राशि आहरण कर लिया गया है एवं उक्त नाली निर्माण कार्य में फर्जी  मस्टर रोल भरकर एवं फर्जी नाम से बनाकर फर्जी रूप से राशि का आहरण  कर लिया गया है जो जांच का विषय है