ग्राम खेड़ी में सांप्रदायिक सौहार्द हेतु खेडी गांव में बैठक - NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम खेड़ी में सांप्रदायिक सौहार्द हेतु खेडी गांव में बैठक - NN81

18/05/2025 | मई 18, 2025 Last Updated 2025-05-18T08:30:15Z
    Share on

 न्यूज़ नेशनल 81चैनल 

तहसील पिड़ावा से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम 


पिड़ावा में  जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर के निर्देश पर ग्रामीण क्षैत्र मे आपसी समन्वयक बनाने हेतु बैठक करने के निर्देश पर पिड़ावा सी आईं ने पुलिस व आमजन में समन्वयक बनाने हेतु  मीटिंग का आयोजन किया सी आई  ने बताया कि  ग्राम खेड़ी में ग्रामीण, आमजन व लोगों की मीटिंग का आयोजन रखा गया, जिसमें क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने और भाईचारा बनाने हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों में बाढ़-चल कर भाग लिया, ग्रामीणों ने कहा कि यहां परपर सभी  मिलजुल रहते व एक दुसरे के काम में हाथ बंटाते, गांव की समस्या बताई, सी आई ने कहा की आपकी समस्या संबंधित विभाग को भेज कर उसका निदान कराया जाएगा,