न्यूज़ नेशनल 81चैनल
तहसील पिड़ावा से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम
पिड़ावा में जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर के निर्देश पर ग्रामीण क्षैत्र मे आपसी समन्वयक बनाने हेतु बैठक करने के निर्देश पर पिड़ावा सी आईं ने पुलिस व आमजन में समन्वयक बनाने हेतु मीटिंग का आयोजन किया सी आई ने बताया कि ग्राम खेड़ी में ग्रामीण, आमजन व लोगों की मीटिंग का आयोजन रखा गया, जिसमें क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने और भाईचारा बनाने हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों में बाढ़-चल कर भाग लिया, ग्रामीणों ने कहा कि यहां परपर सभी मिलजुल रहते व एक दुसरे के काम में हाथ बंटाते, गांव की समस्या बताई, सी आई ने कहा की आपकी समस्या संबंधित विभाग को भेज कर उसका निदान कराया जाएगा,