पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्विकाश कुमार शाहवाल एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा "नशा मुक्ता अभियान" के अंतर्गत जिले में थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ रखने बेचने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री लोकेश सिन्हा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर ललित कुमार कश्यप के निर्देशन में थाना स्तर पर अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित की गई थी ।
दिनांक 15.06.205 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सिराज उर्फ अक्का मकरानी पिता जमील मकरोनिया उम्र 25 वर्ष निवासी भैंसा थाना केंट जिला सागर का अवैध रूप से मादक पदार्थ(गांजा) अपने पास रखकर बिक्री कर रहा हैं । सूचना तस्दीक हेतु हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान 28 नंबर फाटक रेल्बे ब्रिज के पास दविश दी गई जो आरोपी अक्का उर्फ सिराज मकरानी के कब्जे से कुल 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा कुल कीमती 20000/-रूपये का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध NDPS ACT के अंतर्गत कार्यवाही की गई हैं । आरोपी अक्का उर्फ सिराज पर पूर्व से थाना केंट जिला सागर में कई अपराध दर्ज हैं। आरोपी अक्का उर्फ सिराज मकरानी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से केन्द्रीय जेल सागर मे दाखिल किया गया हैं।
सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केंट श्री रोहित डोंगरे उप निरीक्षक संजय बामनिया, प्रआर. दिनेश यादव, योगेश तिवारी, आरक्षक भानु प्रताप चौधरी, विनोद यादव, अभिषेक चौहान, देवेन्द्र रावत, एंव विनीत, नरेश की सराहनीय योगदान रहा हैं।