यूपी जनपद फर्रुखाबाद मैं टूटे बिजली पोल 100 गांव में बिजली गुल पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित कई घरों का नुकसान फर्रुखाबाद के नवाबगंज में शुक्रवार दोपहर को तेज हवाओं और आंधी ने भारी तबाही मचाई दोपहर करीब 3:00 बजे अचानक तेज हवा चलने लगी बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई बंद कर दी तूफान के दौरान कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के खंबे गिर गए मंजना रोड बर्तल रोड अचरा रोड बवना रोड और फर्रुखाबाद रोड पर सिरमौरा में बड़े पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए जिसमें तीन बिजली के खंभे पूरी तरह छतग्रस्त हो गए बिजली के तार टूटने से नवाबगंज और हजियापुर से जुड़े कई गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई तूफान के बाद स्थानीय लोगों ने सड़कों से गिरे पेड़ों को हटाना शुरू किया ताकि यातायात बहाल हो सके शाम तक बिजली आपूर्ति बाहर नहीं हो सकी तूफान में किसी के हाथ होने की सूचना नहीं है तेज हवाओं के साथ हुई वारिस ने गर्मी से परेशान लोगों को पशु पक्षियों को राहत दी
जिला संवाददाता अनिल कुमार यादव फर्रुखाबाद