भाजपा मंडल अर्जुंदा की कार्यशाला संपन्न केंद्र के 11 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर करेंगे चौपाल…

Notification

×

Iklan

भाजपा मंडल अर्जुंदा की कार्यशाला संपन्न केंद्र के 11 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर करेंगे चौपाल…

17/06/2025 | जून 17, 2025 Last Updated 2025-06-17T05:03:32Z
    Share on


 (संवाददाता नवीन राजपूत )

अर्जुंदा – भाजपा मंडल अर्जुंदा द्वारा सेवा सुशासन गरीब कल्याण संकल्प से सिद्धि तक मंडल स्तरीय जन चौपाल एवं रक्तदान शिविर का कार्यक्रम नगर अर्जुंदा के राधा कृष्ण मंगलम भवन में आयोजित किया गया ।कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता यज्ञदत्त शर्मा एवं किसान नेता अश्वनी यादव मौजूद रहे।स्वागत भाषण देते हुए कहा कि भाजपा मंडल के प्रथम बैठक में आज आप सब की उपस्थिति से मुझे पूर्ण भरोसा है। कि आने वाले समय में संगठन का हर काम पूरी तन्मयता के साथ मेरे हर एक साथी कार्यकर्ता करेंगे।गांव गांव एवं शक्ति केंद्र में चौपाल का आयोजन हो इसकी योजना हम सबको बनानी है। आप सबके सहयोग से ही मोदी सरकार एवं साय सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुंच रही उन हितग्राहियों से मिलकर मोदी जी के साथ सभी को जुड़ने का आह्वाहन करे। वरिष्ठ नेता अश्वनी यादव ने विकसित भारत के अमृत काल इसमें विस्तार कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुवे प्राप्त निर्देशों को जनता तक किस तरह से कार्यकर्ता ले जाए इस पर मार्गदर्शन देते हुए कहा कि मोदी जी की सभी योजनाए चाहे प्रधानमंत्री आवास हो स्वच्छ भारत मिशन हो जनधन खाता हो निशुल्क खाद्यान्न योजना हो ये सभी योजना जनता तक पहुंच रही है। बस हमें हमारे सरकार की उपलब्धियो से जनता को अवगत करवाना है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता यज्ञ दत्त शर्मा ने कहा कि मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। आज भारत शिक्षा के क्षेत्र में हो या स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो बिजली सड़क पानी के साथ-साथ आज हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि देश की सुरक्षा को लेकर है। मोदी जी ने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के साथ-साथ देश के दुश्मनों को उनके घर में घुसकर ठोका है यही नहीं भारत देश की नीतियों में एक ऐतिहासिक बदलाव आया है। आर्थिक रूप से भारत वर्तमान में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है यह हम सबके लिए बहुत गौरव का विषय है और मोदी जी की 11 वर्षों में किए गए ऐतिहासिक निर्णय को लेकर विपक्षियों को ललकार सकते हैं। हमें जनता के बीच काम करना है हम संगठन के कार्यकर्ता है हम सबको मिलकर भारतीय जनता पार्टी के विचारों से अवगत कराकर हमारी विचारधारा को जन जन तक पहुंचकर सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करना है।

कार्यशाला में विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूर्ण करने की शपथ मंडल अध्यक्ष विश्वास जीतू गुप्ता द्वारा कार्यकर्ताओं को दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन पंकज चौधरी व आभार संजय साहू ने किया

कार्यक्रम के मुख्यातिथि यज्ञदत्त शर्मा ने रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जनपद अध्यक्ष सालिक राम देशमुख ,मंडल उपाध्यक्ष दौलत राम देशमुख, युगल बोरकर, संजय साहू, महामंत्री रोशन अमृत,गुमान यादव कोषाध्यक्ष प्रदीप साहू,मंत्री त्रिवेणी सिन्हा, नेम चुम्मन साहू,सावित्री शर्मा, दानेश्वर साहू,चंद्रहास देवांगन,धारा पंकज चौधरी, रूपा देवांगन,गिरधर निषाद, छांगू यादव,सतीश साहू, सुनील बेलचंदन, छबीलाल कोराम,गायत्री ठाकुर, हरीश साहू, नवीन राजपूत कुलदीप साहू ,विनोद सिन्हा,