15 सेकेंड में बाइक चोरी की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। NN81

Notification

×

Iklan

15 सेकेंड में बाइक चोरी की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। NN81

08/06/2025 | जून 08, 2025 Last Updated 2025-06-08T15:45:36Z
    Share on



झाँसी। शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां महज 15 सेकेंड में बाइक चोरी की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। घटना मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर-2 के पास एक प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर की है, जहां खड़ी बाइक को चोर ने दिनदहाड़े चुरा लिया।


पूरा घटनाक्रम हॉस्पिटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर पहले इधर-उधर निगाहें घुमाता है और मौका पाते ही महज 15 सेकेंड में बाइक लेकर फरार हो जाता है। बाइक मालिक जब बाहर आया तो उसकी गाड़ी गायब थी।


घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने नवाबाद थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी की तस्वीर कैद मिली।


वहीं, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग दिनदहाड़े इस तरह से चोरी की वारदात पर नाराजगी जता रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।


पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।