संवाददाता- दिनेश कुमार नेताम, बालोद स्थान - दल्ली राजहरा
नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 24 में हाल ही में विद्युत विभाग द्वारा डिजिटल बिजली मीटर लगाए जाने के बाद शिकायतें आना शुरू हुई , जहां वार्ड के कुछ लोगों ने विभाग एवं पार्षद श्री विशाल मोटवानी से शिकायत करी कि डिजिटल मीटर लगाने के बाद न घर वालों को एफ.आर न रीडिंग की कोई जानकारी प्राप्त हुई ऊपर से बिजली बिल अत्यधिक आया है।
मामले में पार्षद विशाल मोटवानी द्वारा वार्ड की जनता से अपील की है कि उनके विद्युत विभाग के समक्ष किए गए शिकायत का निदान न होने तक डिजिटल मीटर ना लगवाए ।
पार्षद श्री विशाल मोटवानी ने जारी किए वीडियो में बताया कि इस डिजिटल मीटर लगाए जाने के मामले में विद्युत विभाग द्वारा जिस ठेकेदार को कार्यभार सौंपा है उनके कर्मियों की गलती से इस प्रकार की स्थिति निर्मित हुईं है , जिसके निवारण बाबत विद्युत विभाग के अधिकारियों के समक्ष वार्ड की जनता के साथ समस्या निवारण हेतु बैठक किया जाना तय किया गया है ।
इधर वार्ड की जनता बड़े हुए बिजली बिल और डिजिटल मीटर के घटनाक्रम के साथ ही बार बार वोल्टेज लो और बिजली कटौती से हलाकान है ।
उनका कहना है कि विद्युत विभाग अधिक शुल्क वसूला जा रहा है पर कटौती और मरम्मत कार्य सही तरीके से न किए जाने का खामियाजा भरी गर्मी और उमस में वार्डवासियों को भुगतना पड़ रहा है ।
मामले में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता आरसी साहू ने बताया कि ठेका फर्म के सुपरवाइजर की जिम्मेदारी है उसको बुलवा के एफ.आर नंबर प्रदान किया जाएगा और बढ़े हुए बिजली बिल की भी जांच की जाएगी ।
बिजली विभाग के ठेकेदार कृष्णकांत द्वारा इतनी बड़ी चूक पर पूछताछ करने पर बताया स्मार्ट मीटर लगाने पर रसीद देने का कोई नियम नहीं है , रसीद अभी प्रोसेस में है ,
सभी वेंडर को बीपी एवं एफआर नंबर लिखने बोला गया है , वेंडर और सुपरवाइजर से चर्चा किया जाएगा , बाकी आपको जो लिखना है लिख लीजिए ।
ठेका फर्म के प्रतिनिधि द्वारा इस बेबाकी से जो लिखना है लिख लीजिए कहना और इतनी बड़ी चूक को मानने से इनकार कर देना , जबकि विभाग और जनता साफ तौर पर विरोध प्रकट कर रही है , ये जाहिर करता है कि कहीं दाल में कुछ काला है , जिसका पता लगाना ही न्यायोचित होगा ।