सालतवाड़ा में बिजली का तार गिरने से 3 भैंसों की मौत, किसान को लाखों का नुकसान....NN81

Notification

×

Iklan

सालतवाड़ा में बिजली का तार गिरने से 3 भैंसों की मौत, किसान को लाखों का नुकसान....NN81

26/06/2025 | जून 26, 2025 Last Updated 2025-06-26T07:43:41Z
    Share on


 मुर्तिजापुर: 25 जून को तालुका के सालटवाड़ा के एक छोटे किसान तेजराव पंढरी नागे गांव के पास कटेपुर्णा नदी के किनारे अपनी भैंसों को चारा खिलाने गए थे। दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच 3 भैंसें पानी पीने के लिए नदी में उतरीं। नदी में उतरीं भैंसें छटपटा रही थीं। जब मालिक ने यह देखा तो मालिक भैंसों को बचाने के लिए भैंसों के पास गया। मालिक ने जब टूटा हुआ तार देखा तो उसने आवाज लगाई, लेकिन वहां कोई नहीं था। करंट लाइन का तार नदी में टूट गया और लाइन के करंट से भैंसों की मौत हो गई। इस घटना से मालिक को लाखों का नुकसान हुआ। महावितरण कंपनी के सहायक अभियंता श्री कदम और उनके कर्मचारी घटनास्थल पर आए और पंचनामा बनाया। मुर्तिजापुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरीश भाऊ पिंपले ने महावितरण के ग्रामीण कार्यकारी अभियंता गोरखनाथ सपकाले से संपर्क कर प्रभावित किसान को इस घटना की जानकारी दी। कंपनी ने नुकसान की भरपाई करने का वादा किया। स्थिति इतनी भयानक थी कि नदी के किनारे मरे हुए भैंस, सांप, मछलियाँ और कछुए पड़े थे। प्रभावित किसानों ने सरकार से इस घटना में हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।

   संवाददाता..... धनराज सपकाळ के साथ नरेंद्र वढोणकर अकोला...