पुलिस की प्रभावी कार्रवाई, 5.6 किलो गांजा बरामद, अनुमानित कीमत ₹75,000 एसपी श्री काशवानी के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाया जा रहा है अभियान

Notification

×

Iklan

पुलिस की प्रभावी कार्रवाई, 5.6 किलो गांजा बरामद, अनुमानित कीमत ₹75,000 एसपी श्री काशवानी के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाया जा रहा है अभियान

08/06/2025 | जून 08, 2025 Last Updated 2025-06-08T11:53:44Z
    Share on


विदिशा
 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा


विदिशा जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एक आरोपी से 5 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत ₹75,000 है। 

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के आदेशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक श्री अभय सिंह तथा उप पुलिस महानिरीक्षक श्री ओ.पी. त्रिपाठी के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान अंतर्गत विशेष टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई।

दिनांक 8 जून 2025, समय लगभग रात्रि 4:15 बजे, मेडिकल कॉलेज के पीछे विदिशा में दबिश देकर मुलायम रैकवार निवासी शेरपुरा को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा आरोपी रवि मालवीय (निवासी चुंगी नाका अहमदपुर रोड) फरार है। आरोपी के कब्जे से कपड़े की थैली में रखा गांजा बरामद किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा इस मामले में अपराध क्रमांक 454/25 धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

निरीक्षक आनंद राज, उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, एएसआई मलखान सिंह, आरक्षक होम सिंह, भूपेन्द्र कुर्मी, आकाश राणा, अरविंद पाठक, नंदराम व रणवीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।