शांति, समरसता और समन्वय हेतु पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित

Notification

×

Iklan

शांति, समरसता और समन्वय हेतु पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित

24/06/2025 | जून 24, 2025 Last Updated 2025-06-24T08:10:01Z
    Share on


 विदिशा  जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23 जून 2025 को शाम 5:00 बजे थाना कोतवाली विदिशा परिसर में शांति समिति, मोहर्रम कमेटी एवं भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में एसडीएम महोदय, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी सिविल लाइन, तहसीलदार महोदय, सीएमओ नगर पालिका विदिशा, विद्युत मंडल अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बैठक में मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष श्री मुशाहिद अली मिस्सी, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष श्री नितिन माहेश्वरी उर्फ लाला, श्री संजय पुरोहित, मुस्लिम कमेटी प्रवक्ता श्री बबलू चौधरी सहित अन्य सामाजिक व धार्मिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।

बैठक में आगामी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा एवं मोहर्रम पर्व को लेकर आपसी समन्वय, शांति, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, साफ-सफाई, जल व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी समुदायों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए प्रशासन ने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहारों के आयोजन की अपील की।

विदिशा पुलिस शांति व सौहार्दपूर्ण त्योहार आयोजन हेतु प्रतिबद्ध है।