आदर्श ग्राम श्यामपुर भटपुरा की ग्राम प्रधान के विकास कार्यों से लोगों में खुशी - NN81

Notification

×

Iklan

आदर्श ग्राम श्यामपुर भटपुरा की ग्राम प्रधान के विकास कार्यों से लोगों में खुशी - NN81

20/06/2025 | जून 20, 2025 Last Updated 2025-06-20T07:08:28Z
    Share on


 लोकेशन मैनपुरी

नेत्रपाल श्रीवास्तव जिला संवाददाता मैनपुरी

जनपद मैनपुरी विकास खंड बेवर ब्लॉक के आदर्श ग्राम श्यामपुर भटपुरा के ग्राम प्रधान नवीन तोमर द्वारा चौमुखी विकास का कार्य किया गया है। गांव वालों ने बताया कि ग्राम प्रधान ने संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा वाले स्थान पर छत डलवाने का काम किया है। जिससे दलित समाज के लोगों में काफी खुशियों माहौल हैं 

। गांव वालों ने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा गांव में नियमित रूप से सफाई कार्य,सेलेकर नाला एवं नालियों की सफाई का कार्य किया गया है। ग्राम प्रधान ने गांव में अद्भुतअमृत सरोवर के नाम से तालाब का भी निर्माण कराया है। जिसमें लोगों के घूमने और पार्क जैसी उठनेबैठने के उचित व्यवस्था है। ग्राम प्रधान द्वारा गांव में बच्चों के लिए खेलने के लिए प्लेग्राउंडझूले आदि की व्यवस्था की गई है जो आज के युग में बच्चों के लिए बहुत ही ओपन जिम जैसे अन्य निम्न सराहनीय कार्य किए हैं जो प्रशंसनीय है