दबंग महिला उषा बाई पति लक्ष्मण सिंह द्वारा बेची जा रही है शराब बोल रही है मंत्री मेरे रिश्तेदार हैं कोई कुछ नहीं कर सकता - NN81

Notification

×

Iklan

दबंग महिला उषा बाई पति लक्ष्मण सिंह द्वारा बेची जा रही है शराब बोल रही है मंत्री मेरे रिश्तेदार हैं कोई कुछ नहीं कर सकता - NN81

21/06/2025 | जून 21, 2025 Last Updated 2025-06-21T08:57:36Z
    Share on


लक्ष्मण रैकवार

जबेरा थाना अंतर्गत जबेरा के पास ग्राम देवतरा ग्राम पंचायत मु डेरी मैं एक महिला उषा बाई पति लक्ष्मण सिंह के द्वारा स्कूल के पास अवैध रूप से कई सालों से शराब बेची जा रही है गांव वालों द्वारा कई बार शिकायत करने एवं समझाने पर महिला शराब बेचना बंद नहीं कर रही है सरपंच एवं ग्राम वासियों ने 13 जून को ज्ञापन थाना प्रभारी को दिया उसके बाद ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई महिला का कहना है कि मेरी शराब बेचना कोई बंद नहीं करवा सकता मंत्री मेरे रिश्तेदार हैं टी आई साब से मेरी पहचान है ऐसा ग्राम की महिलाओं ने कहा छोटे-छोटे बच्चे घर से गेहूं चावल ले जाकर शराब पीते हैं हफ्ते भर लोग मजदूरी करते हैं और आधे से ज्यादा की शराब पी जाते हैं महिलाएं बहुत ज्यादा परेशान है आज देवतरा गांव की सैकड़ो महिलाओं ने जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान रुपेश सेन सरपंच प्रकाश सिंह धुर्वे को अपनी समस्या सुनाई थाना  प्रभारी ने आश्वासन दिया कि में कार्रवाई करूंगा और शराब बंद करवाऊंगा पूर्व में भी सरपंच ने उषा भाई लक्ष्मण सिंह की लिखित शिकायत थाना प्रभारी से की थी