निर्माणधीन हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से गिरा मजदूर, मौके पर हुई मौत - NN81

Notification

×

Iklan

निर्माणधीन हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से गिरा मजदूर, मौके पर हुई मौत - NN81

05/06/2025 | जून 05, 2025 Last Updated 2025-06-05T05:19:23Z
    Share on


 ब्रेकिंग न्यूज़ 

नौरोजाबाद//उमरिया 

मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट 

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत नगर के वार्ड नंबर पांच निवासी अजय कोल पिता कल्लू कोल उम्र लगभग 35 वर्ष की निर्माणधीन हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से गिर जाने के कारण मौत हो गई, घटना लगभग 12 बजे की है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भाति मृतक मजदूर अजय कोल पिता कल्लू कोल निर्माणधीन हॉस्पिटल मे मजदूरी करने आज गया हुआ था,जहाँ पर वह आज निर्माणधीन हॉस्पिटल के दूसरी मंजिल मे लिप्ट सेट करने का कार्य रहा था, लिप्ट सेट करने के दौरान ही मृतक अनबैलेंस हो गया है जिस कारण वह दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, सूत्रों की माने तो ठेकेदार के द्वारा निर्माणधीन हॉस्पिटल में कार्य करने वाले मजदूरों को कोई भी सुरक्षा उपकरण प्रदान नहीं किया गया, अगर मृतक मजदूर के पास सुरक्षा उपकरण होता तो शायद मजदूर की जान बच जाती, मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक मेरा पुत्र तीसरे नंबर का था, और मजदूरी कर पुरे परिवार का पालन पोषण करता था,तथा मेरी सबसे छोटी बेटी की शादी 10 जून को होने वाली थी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी मृतक पुत्र के ऊपर ही थी,मृतक के पिता ने ठेकेदार के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है