रॉयल हाइट्स हायर सेकेंडरी स्कूल, जीरापुर का छात्र बना अग्निवीर सेना का गौरव - NN81

Notification

×

Iklan

रॉयल हाइट्स हायर सेकेंडरी स्कूल, जीरापुर का छात्र बना अग्निवीर सेना का गौरव - NN81

10/06/2025 | जून 10, 2025 Last Updated 2025-06-10T09:15:01Z
    Share on


लोकेशन राजगढ़ से पवन अहिरवाल की रिपोर्ट


सुरेश कुंभकार को भारतीय सेना में चयनित होने पर हार्दिक बधाई


रॉयल हाइट्स हायर सेकेंडरी स्कूल, जीरापुर के होनहार छात्र सुरेश कुंभकार पिता सतीश कुंभकार, ने भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयनित होकर विद्यालय, नगर और समूचे क्षेत्र का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है।


सुरेश ने सत्र 2022–23 में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की थी और अब देश सेवा के महान मार्ग पर अग्रसर होकर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। उन्होंने अग्निवीर की कठोर ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूर्ण की और यह सिद्ध किया कि संकल्प, परिश्रम और देशभक्ति के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।


उनके प्रथम नगर आगमन पर संस्था परिवार की ओर से संस्था संचालक श्री रणधीर सिंह, संस्था प्रबंधक श्री यशवर्धन सिंह तथा प्राचार्य श्री शैलेन्द्र जोशी द्वारा माला पहनाकर एवं सम्मानपूर्वक उनका स्वागत किया गया।


 रॉयल हाइट्स स्कूल परिवार की ओर से सुरेश कुंभकार को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।