बालिका की हत्या के मामले में अधेड़ की तलाश में जुटी पुलिस को अधेड का निवास मिला - NN81

Notification

×

Iklan

बालिका की हत्या के मामले में अधेड़ की तलाश में जुटी पुलिस को अधेड का निवास मिला - NN81

30/06/2025 | जून 30, 2025 Last Updated 2025-06-30T05:56:19Z
    Share on


लोकेशन :( पखना जिला फर्रुखाबाद)


न्यूज़ नेशन 81

रिपोर्टर सपना वर्मा 

जांच में स्पष्ट हो गया कि किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस की रडार पर रहे साइकिल से घर के पास से गुजरते अधेड़ की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। यह अधेड़ गम्भीर मामलों में जेल जा चुका है। जांच में स्पष्ट हुआ कि वह पूर्व में एक बालिका का अपहरण करने के मामले में अधेड़ को जेल जाना पड़ा था। एक बार पहले भी अधेड़ जेल गया था। पुलिस की एक टीम भाभनौत में डेरा डाले है। अभी तक पुलिस को अधेड़ का सुराग नहीं मिला।


अमृतपुर क्षेत्र के गांव में रहने वाली बालिका मोहम्दाबाद क्षेत्र के एक गांव में अपनी बुआ के घर आई थी। उसकी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने आई थी। बालिका शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे दोनों आम बीनने गईं थीं। इसी दौरान अधेड़ साइकिल से उधर से गुजर रहा था। बालिका के अपहरण का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। अधेड़ ही जो साइकिल से जा रहा था और उसके पीछे बालिका जा रही थी। अधेड़ की फोटो कैमरे में कैद हुई थी। पुलिस और एसओजी उसकी तलाश में दबिश दे रही है।


एक टीम भोगाव में डेरा डाले है।  जांच में सामने आया कि अधेड़ मेरापुर थाना क्षेत्र के पखना का निवासी है और 2017 में गांव की एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। इस मामले में पुलिस ने अधेड़ को जेल भेजा था। अधेड़ के गांव में पुलिस छापेमारी कर रही है। 


  बालिका के साथ गई बच्ची से पूछताछ की गई है। जांच में स्पष्ट तौर पर पता चला है कि अधेड़ ही बालिका को साथ ले गया। उसकी तलाश की जा रही है।