“एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप मे हुए शामिल - NN81

Notification

×

Iklan

“एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप मे हुए शामिल - NN81

28/06/2025 | जून 28, 2025 Last Updated 2025-06-28T11:07:46Z
    Share on


लोकेशन बेमेतरा छत्तीसगढ़ 

संवाददाता परमेश्वर यादव 


बेमेतरा :- आज शासकीय पं. जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेमेतरा के परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक दीपेश साहू शामिल हुए l जिनके मार्गदर्शन में कुल 175 पौधे महाविद्यालय परिसर में रोपे गए।

इस अभियान में सामाजिक संस्था “सहयोग बेमेतरा” के सदस्यों – डॉ. सुभाष चौबे, सुशील शर्मा, संजय त्रिपाठी, पद्म जैन, डॉ. अविनाश त्रिपाठी, बंटी अरोरा, धर्मेंद्र शर्मा, पार्षद नीतू कोठारी – ने सक्रिय सहभागिता निभाई।


महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्या डॉ. वीणा त्रिपाठी सहित डी.आर. साहू, राजकुमार त्रिपाठी, देवेंद्रधर द्विवेदी, जितेंद्र बारले, भोलाराम साहू, डी.पी. जंघेल, श्वेता साहू और आशुतोष शुक्ला सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर विधायक श्री दीपेश साहू ने महाविद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए कहा  यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इसी महाविद्यालय का पूर्व छात्र हूं। इस महाविद्यालय की समग्र उन्नति के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में बेमेतरा महाविद्यालय प्रदेश ही नहीं, देश में भी कीर्तिमान स्थापित करेगा।”विधायक श्री साहू ने उल्लेख किया कि बेमेतरा महाविद्यालय परिसर में वर्ष 2010 में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करकमलों से 11 एकड़ भूमि पर 10,000 वृक्षों का रोपण किया गया था, जिससे आज शहरवासियों को स्वच्छ एवं प्राकृतिक वायु का लाभ मिल रहा है।