गंज बासौदा
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा नगर में जवाहर रोड स्थित शराब की दुकान को लेकर जवाहर रोड के रहवासियों ने जमकर विरोध किया विरोध के साथ अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा बताया जाता है सिटी कलारी के नाम से वाइन शॉप पिछले 20 साल से स्थापित है यह दुकान पूर्व में विरोध दर्ज कराने पर 100 फीट अंदर स्थापित की गई थी।विगत 20 वर्ष से यह वहीं पर चल रही है पिछले कुछ समय से नये शराब के ठेकेदार द्वारा इस दुकान को मुख्य मार्ग से जोड़ने की चेष्टा की जा रही है कलारी को मुख्य रोड व रहवासी स्थान से जोड़कर बनाया जा रहा है इसके आसपास आवासीय लोगों को परेशानी है अगर कलारी मुख्य रोड पर आती है तो यहां के रहने वाले लोगों व महिलाओं बच्चों को रोड पर जाने में काफी असुविधा होगी। इस तारतम में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया।