शहर मे कलारी का वार्ड वासियों ने किया विरोध। NN81

Notification

×

Iklan

शहर मे कलारी का वार्ड वासियों ने किया विरोध। NN81

02/06/2025 | जून 02, 2025 Last Updated 2025-06-02T17:12:12Z
    Share on


गंज बासौदा

जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा

गंजबासौदा नगर में जवाहर रोड स्थित शराब की दुकान को लेकर जवाहर रोड के रहवासियों ने जमकर विरोध किया विरोध के साथ अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा बताया जाता है सिटी कलारी के नाम से वाइन शॉप पिछले 20 साल से स्थापित है यह दुकान पूर्व में विरोध दर्ज कराने पर 100 फीट अंदर स्थापित की गई थी।विगत 20 वर्ष से यह वहीं पर चल रही है पिछले कुछ समय से नये शराब के ठेकेदार द्वारा इस दुकान को मुख्य मार्ग से जोड़ने की चेष्टा की जा रही है कलारी को मुख्य रोड व रहवासी स्थान से जोड़कर बनाया जा रहा है इसके आसपास आवासीय लोगों को परेशानी है अगर कलारी मुख्य रोड पर आती है तो यहां के रहने वाले लोगों व महिलाओं बच्चों को रोड पर जाने में काफी असुविधा होगी। इस तारतम में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया।