मानसून की बारिश, गर्मी से राहत या आम जनता के लिए आफत... तस्वीरों में देखें हालात ? NN81

Notification

×

Iklan

मानसून की बारिश, गर्मी से राहत या आम जनता के लिए आफत... तस्वीरों में देखें हालात ? NN81

04/07/2025 | जुलाई 04, 2025 Last Updated 2025-07-04T06:59:06Z
    Share on


News Nation 81 

संवाददाता- गजेंद्र पटेल

लोकेशन जिला मंडला

 भीषण गर्मी के बाद मानसून ने एक तरफ राहत तो दी लेकिन प्रदेश के अलावा अन्य जिलो में हो रही तेज बारिश से कई इलाकों में बारिश मुसीबत भी बन गई...उक्त दौरान मंडला जिले के बिछिया विकासखंड अंतर्गत कई गांवों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से जल भराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है l इससे कई गांवों के लिए सड़क से संपर्क टूट गया है.. पुल पुलिया के ऊपर से लगभग 6, 7 फीट पानी बह रहा है l इधर अंजनिया से बम्हनी मार्ग में कछुटिया नाला और उधर झिगरघाट का सुरपन पुल में कमर ऊपर से पानी बहता दिखाई दे रहा है जहां यह मार्ग पूरी तरह से बंद है l माँद से कांसखेड़ा होते हुए कान्हा नेशनल पार्क पहुंचने वाला मार्ग भी इधर कांसखेड़ा के नजदीक सुरपन नदी के आ जाने से पूरी तरह अवरुद्ध  है l इससे पुलिया के ऊपर बनी मंदिर पानी के जलस्तर से डूब गई है l दूसरी तरफ सरई टोला नरैनी पहुंचने वाला मार्ग छिद्धि नाला और सुरपन नदी के आ जाने से इन गांव से जाने के लिएl संपर्क टूट गए हैं l मटियारी डैम का जलस्तर बनने के कारण प्रभावित गांव में पानी भर गया है.. हालात यह है कि वहां के लोग पड़ोशी के घर में पनाह लेने मजबूर हैं l 


मटियारी जलाशय के गेट खुले, 75.75 सेंटीमीटर,, 


 अहमदपुर पोस्ट अंतर्गत.. मटियारी जलाशय के लगभग सभी गेट 75.75. सेंटीमीटर खोल दिए गए है l यहां सरई की तरफ से गांव की ओर पानी आ रहा है l इससे अंजनिया के आसपास... लगभग 1 दर्जन से अधिक गांव में पानी के मार से डूब गए है l यहां जगनाथर और मटियारी नदी का पानी गांव की तरफ रुख करने से निचले स्तर में बने घर के अंदर तक पहुंच गए l हालांकि यहां प्रशासन ने खतरे के पहले ही लोगों को घर से अलग कर दिए थे l यहां लगातार पानी का जल स्तर बढ़ने से मटियारी जलाशय के गेट रात तक अधिक सेंटीमीटर खुल सकते हैं l


इन गांव तक पहुंच चुका पानी 


सरईटोला, नरैनी माल, छिंदीटोला, माँद, कांसखेड़ा, जगनाथर, माधोपुर, मेढाताल -भवान,के अलावा अन्य कई गांव में बारिश का पानी समा गया हैं l जिससे आम जन जीवन प्रभावित हुआ है l