लक्ष्मण रैकवार की रिपोर्ट
तेंदूखेड़ा
तेंदूखेड़ा---तेंदूखेड़ा पुलिस पर शुरू से ही लापरवाहों के आरोप लगते ही रहे हैं कई मौकों पर तेंदूखेड़ा पुलिस की फजीहत भी हुई है लेकिन पुलिस ने अपनी कार्यप्रणाली पर सुधार नही किया।कल तेंदूखेड़ा के वार्ड12 निवासी अट्ठी रैकवार को तेंदूखेड़ा के ही हक्के जैन खमरिया वाले नेशाम करीब 7 बजे घर बुलाकर उसे लाठी डंडो से खूब मारा अट्ठी रैकवार को घायल अवस्था मे उसके परिवार के लोगो के द्वारा तेंदूखेड़ा थाने ले जाया गया जहां पर अट्ठी रैकवार ने खुद के ऊपर हुए हमले की जानकारी पुलिस को सुनाई मगर तेंदूखेड़ा पुलिस ने उसके शरीर पर चोटों के निशान नही दिखाई दिए पुलिस के द्वारा साधारण धारा155 के तहत सादी रिपोर्ट लिख दी और अस्पताल ले जाकर मुलायजा करवा दिया।अट्ठी रैकवार ने सुबह बताया उसको हक्के जैन के 50 हजार रुपये देने थे इतनी राशि का सामान उसने उसकी दुकान से लोहा सीमेंट उठाया था मेने धीरे धीरे करके 45 हजार रुपये दे दिए थे।अभी में काम के सिलसिले में बाहर गया था जिस दरमियान हक्के जैन मेरे घर आया था और मेरी पत्नी के साथ अश्लील हरकत करने को कोशिश मगर मेरी पत्नी ने उसे चप्पल लेकर मारने दौड़ी जहा मेरे घर के सामने रह रहे करसोलिया महराज ने मेरी पत्नी का बचाव किया और हक्के जैन को डांट फटकार लगाई।जब में बाहर गाव से घर आया तो पत्नी ने मुझे इसकी हरकत के बारे में बताया। कल दिनाक18/7/25 की शाम को हक्के जैन के घर के सामने से गुजरा जहा पर यह अपनी दुकान के सामने बैठा था इसने कहा कि मेरे पैसे दे दो नही तो जान से मार देंगे।मेने कहा कि आपने मेरे घर जाकर जो हरकत की है उसका क्या इतना सुनकर वह मुझे घर के अंदर ले गया और पास में रखी लोहे की राड से मुझे खूब मारा उसने मेरी कमर पर ज्यादा मारा है जिसके निशान मेरे शरीर पर मौजूद हैं।मुझसे चलते नही बन रहा है मेने सारी हकीकत तेंदूखेड़ा पुलिस को बताई मगर उन्होंने मारपीट की धाराएं नही लगाई सिर्फ धारा 155 के तहत रिपोर्ट लिखी हैं जबकि मुझे इलाज की जरूरत है मेरी हट्टी टूट चुकी है।अट्ठी रायकवार को आज उसके परिजन जिला अस्पताल ले गए है जहाँ पर उसका इलाज जारी है।अट्ठी की पत्नी आरती ने पुलिस पर आरोपि को बचाने का आरोप लगाए हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस को आरोपी पर मारपीट की धराये लगानी चाहिए मेरे पति की हड्डियां टूटी है चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया है कि पुडित अगर एक्सरे करवाता है ओर यदिक्रेक निकलता है तो धारा बढ़ा दी जाएगी।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी देवी सिंह ठाकुर ने बताया है कि में थाना प्रभारी को बोलता हूं कार्यवाही करने को