लक्ष्मण रैकवार की रिपोर्ट
तेंदूखेड़ा
तेंदूखेड़ा-----तेंदूखेड़ा कृषि उपज मंडी में इन दिनों भारी अब्यवस्थाये देखने को मिल रही है।जबकि शासन के द्वारा सारे साधन संसाधन दिए गए है मगर सचिव महिपाल जी के द्वारा लापरवाही की जा रही है।तेंदूखेड़ा कृषि उपज मंडी में दिन हो या रात हो लगातार आवारा तत्वो का जमावड़ा बना रहता है।जिससे मंडी परिसर की गरिमा एवम छवि धूमिल हो रही है।तेंदूखेड़ा कृषि उपज मंडी परिसर में सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है मंडी सेड के नीचे लोग जुआ खेलते हैं शराब पीते हैं और माहौल को खराब करते है।मंडी की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड या चोकीदार की नियुक्ति नही की गई जबकि सचिव के द्वारा पिछले दिनों 6 गार्डो की नियुक्ति की गई है मगर पता नही वे गार्ड कहा तैनात किए हैं।मंडी के सेड के नीचे रात को मवेशियो का जमावड़ा बना रहता है जिससे गोबर ही गोबर सेड के नीचे बिखरा पड़ा रहता है मंडी के द्वारा साफ सफाई का कोई बंदोबस्त नही है।रात को मंडी का मेन गेट खुला रहता हैजिससे मवेशी ओर आवारा तत्व अंदर घुस जाते हैं मेन गेट पर एक चोकीदार के लिये एक चौकी भी बनाई गई है मगर वहा पर आज तक कोई चोकीदार नही देखा गया जबकि उस चोकीदार का काम है कि मंडी परिसर में कौन ब्यक्ति, कोन सा वाहन मंडी परिसर के अंदर गया है उसकी जानकारी रजिस्टर में मेनटेन करना होता है लेकिन ऐसा तेंदूखेड़ा मंडी में कोई रजिस्टर नही बनाया गया है।इसकी शिकायत कई किसानों के द्वारा शिकायत की गई है मगर उन शिकायतों पर कोई कार्यवाही नही की गई है जिससे मंडी परिसर में भारीअराजकता फैली है