लोकेशन बेमेतरा छत्तीसगढ़
संवाददाता परमेश्वर यादव
बेमेतरा - जनपद पंचायत बेरला सरपंच संघ द्वारा जनपद पंचायत बेरला में बैठक आयोजित किया गया जिसमें रघुवीर( पिंटू )सिन्हा जी अध्यक्ष के अघुवाई में बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला एवं डी सी बी बैंक मैनेजर को बैठक समक्ष चर्चा के दौरान समस्या का समाधान केलिए संघ का बात को रखा गया है 5अगस्त तक बैक खाता किलियर करने का आश्वासन दिया गया जिसमें लोकेश साहू जी सचिव दिलीप निषाद जी कोषाध्यक्ष मनहर साहू जी मीडिया प्रभारी सेवा राम साहू जी सह सचिव श्रीमति रंगीता साहू उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ट कमल बघेल दीपक यदु भारती साहू उपाध्यक्ष एवं जिसमें सक्रिय कार्यकारणी सदस्य एवं समस्त सरपंच गण उपस्ति थे निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा किया गया-
1. सभी ग्राम पंचायतों का सन 2016से बंद बिजली और आज भारी भरकम बिजली बिलआने के संबंध पर चर्चा
2. 5 माह बीत जाने के बाद भी पंचायत का लेनदेन प्रारंभ नहीं होना, विभिन्न मद की राशि अप्राप्त संबंधी।
3. विभिन्न पंचायतों में रोजगार सहायक व सचिव नहीं होने पर तत्काल मांग।
4. बेरला जनपद पंचायत बेरला के अंतर्गत राशन कार्ड नया बनाने एवं नाम कटवाने पर कोई कारवही नही हो पारहा है जबकि बेरला के अलावा हर जगह राशन कार्ड बनने का कार्य चल रहा हैं
5. कई पंचायत में सचिव रोज़गार सहायक सही कार्य नहीं करने पर सरपंच को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उसे तत्काल तत्काल नोटिस देने की मांग की
जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी बेरला द्वारा बहुत जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने आश्वासन दिया गया जिसमें सभा का संचालन लोकेश साहू सचिव और सभा समापन आभार व्यक्त किया गया दिलीप निषाद जी कोषाध्यक्ष के द्वारा।