अवैध हथियार तस्करी सिंडीकेट के दो और सदस्य कैंट थाना पुलिस ने किए गिरफ्तार - NN81

Notification

×

Iklan

अवैध हथियार तस्करी सिंडीकेट के दो और सदस्य कैंट थाना पुलिस ने किए गिरफ्तार - NN81

16/07/2025 | जुलाई 16, 2025 Last Updated 2025-07-16T08:00:34Z
    Share on




गुना संवाददाता जगदीश राठौर की रिपोर्ट


गुना जिले की कैंट थाना क्षेत्र में,आरोपियों से 315 बोर के 02 देशी कट्टे और किए बरामद

प्रकरण में पुलिस ने कुल 08 आरोपियों से 13 कट्टे, 02 पिस्टल व 11 राउण्ड किए जा चुके हैं बरामद


            गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण अपनी प्रमुख प्राथमिकता में रखकर अपराध एवं अपराधियों को कानून का,पाठ, पढ़ाया जा रहा है कानून से खिलवाड़ करने वालों के लिए,धरपकड के निर्देश दिए जा रहे हैं । निर्देशानुसार अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में गुना पुलिस द्वारा अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां करके मात्र 2 महीने में ही बता दिया कि जिले का कप्तान कैसा होता है और निरंतर करवाई की जा रहीं हैं । इसी क्रम 

में सीएसपी गुना सुश्री प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में कैंट थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियार तस्करी सिंडीकेट के फरार दो और आरोपी गिरफ्तार कर जिनसे 315 बोर के 02 देशी कट्टे बरामद किए गए हैं ।            


               उल्लेखनीय है कि विगत मई माह में दिनांक 28 मई को कैंट थाना पुलिस ने आरोपी राहुल नागर निवासी नानाखेड़ी गुना को अवैध 315 बोर देशी कट्टा और एक जिन्‍दा राउण्‍ड के साथ गिरफ्तार कर जिसके विरुद्ध कैंट थाने में अप.क्र. 572/25 धारा 25(1-A)  आर्म्स एक्ट इजाफा धारा 111 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । आरोपी राहुल नागर से बरामद अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ पर अवैध हथियार तस्‍करी का एक संगठित गिरोह उजागर हुआ था । इस गिरोह में परमाल सोलंकी निवासी ग्राम एनवारा जिला शिवपुरी, लल्‍लू जाट निवासी ग्राम रिछैरा, राजेन्‍द्र जाट, संजीव यादव निवासी ग्राम बामौर जिला शिवपुरी, विक्रम परिहार निवासी सिसौदिया कॉलोनी गुना, जीतू सोलंकी निवासी ग्राम सिलावटी, मलखान यादव, जितेन्‍द्र यादव निवासी ग्राम विलोनिया, रवि जाट, अजय जाट निवासी ग्राम बीलावाबड़ी, विकाश पाटिल निवासी ग्राम मुहाल कालोनी हाल निवासी बलवंतनगर गुना, दिव्यांशु शर्मा उर्फ नैनो निवासी ग्राम झागर हाल निवासी बलवंतनगर गुना के नाम उजागर हुए थे एवं गिरोह के मुखिया परमाल सोलंकी व लल्‍लू जाट होकर सभी के द्वारा एक संगठन के रूप में अवैध तरीके से हथियारों की तस्‍करी करना ज्ञात हुआ था ।


               हथियार तस्‍करी के एक संगठित गिरोह के उजागर होने पर पुलिस द्वारा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु सघन दविशें दी गईं और दिनांक 29 मई को गिरोह के मुख्‍य सरगना दाऊ उर्फ परमाल सोलंकी निवासी ग्राम ऐनवारा थाना बदरवास जिला शिवपुरी तथा दिनांक 29 मई को ही तीसरा सदस्‍य विक्रम उर्फ विक्‍की परिहार निवासी सिसौदिया कॉलोनी गुना, दिनांक 30 मई को चौथा सदस्‍य आरोपी मलखान यादव निवासी ग्राम सिलावटी थाना केंट गुना एवं दिनांक 15 जून को पांचवे और छठे आरोपी विकाश पाटिल पाटिल निवासी ग्राम मुहाल कालोनी हाल निवासी बलवंतनगर गुना और नैनो उर्फ दिव्यांशु शर्मा निवासी ग्राम झागर हाल निवासी बलवंतनगर गुना को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । गिरोह के गिरफ्तार किए गए उक्त सभी 06 आरोपियों से 11 देशी कट्टे, 02 पिस्टल एवं 11 राउण्ड जप्त किए जाने के साथ ही 07 पेटी देशी शराब और एक स्कॉर्पियो वाहन जप्त की गई थी एवं प्रकरण में धारा 34(2) आबकारी एक्ट भी इजाफा की गई थी ।


               प्रकरण में फरार शेष आरोपियों की धरपकड हेतु कैंट थाना पुलिस द्वारा सघन दबिशें दी जा रही हैं । पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दी जा रहीं दबिशों से दबाव में आकर गत दिनांक 14 जुलाई 2025 को प्रकरण के फरार और दो आरोपियों संजीव पुत्र लालजी राम यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम बमौर थाना बदरवास एवं जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र बलवीर सिंह सोलंकी उम्र 39 साल निवासी ग्राम सिलावटी थाना कैंट गुना माननीय न्यायालय गुना के समक्ष उपस्थित हुए जहां से कैंट थाना पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से अनुमति लेकर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई और जिन्हें माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा खुद को अवैध हथियार तस्करी गिरोह के सदस्य होना बताया एवं पुलिस द्वारा जिनकी निसादेही से 315 बोर के 02 देशी कट्टे जप्त किए जाकर जिन्हें आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है । पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में अभी तक कुल 08 आरोपी गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से 13 कट्टे, 02 पिस्टल एवं 11 राउण्ड के अतिरिक्त 07 पेटी शराब व एक स्कॉर्पियो वाहन जप्त किए गए हैं । प्रकरण में फरार शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की दबिश कार्यवाहियां लगातार जारी हैं ।  


               कैंट थाना पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक बुन्देलसिंह सुनेरिया, प्रधान प्रदीप धाकड, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक अभिनेष रघुवंशी, आरक्षक सुरेन्द्र पाल एवं आरक्षक अंशुल रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।