कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश ने नगर परिषद सीएमओ पीयूष अग्रवाल को दिया आवेदन कब्रिस्तान मार्ग एवं पुलिया निर्माण कराने का किया निवेदन - NN81

Notification

×

Iklan

कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश ने नगर परिषद सीएमओ पीयूष अग्रवाल को दिया आवेदन कब्रिस्तान मार्ग एवं पुलिया निर्माण कराने का किया निवेदन - NN81

04/07/2025 | जुलाई 04, 2025 Last Updated 2025-07-04T06:38:00Z
    Share on


लक्ष्मण रैकवार कि रिपोर्ट

तेंदूखेड़ा 9993718831

तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 8 मडिया घाट में स्थित कब्रिस्तान का रास्ता कच्चा है इस पर किसी का अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया कि कब्रिस्तान के मार्ग को पक्का किया जाए कब्रिस्तान का मार्ग कच्चा होने के कारण बरसात के दिनों में या बरसात होने पर कीचड़ में तब्दील हो जाता है जिससे आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि इस मार्ग में पड़ी मिट्टी चिकनी है जिससे यहां फिसल कर गिरने का खतरा बना रहता है क्योंकि मुस्लिम समाज के लोग हर सप्ताह के सोमवार और शुक्रवार के दिन अपने पूर्वजों की दुआएं मगफिरत के लिए कब्रिस्तान जाते हैं और यदि किसी शव को जब कब्रिस्तान में दफनाने के लिए ले जाया जाता है तो यह खतरा बना रहता है कि फिसलन के कारण शव कहीं गिर ना जाए । 


इदरीस खान का कहना है कि शव को सम्मान जनक तरीके से कब्रिस्तान तक पहुंचने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि रास्ते में चौड़ी नाली पड़ती है जो की कच्ची है उसके बीच में पत्थर डालकर शव को कब्रिस्तान पहुंचाया जाता है इसी विषय को लेकर आज मुस्लिम समाज की तरफ से कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष इदरीस खान और सदस्य शोएब  खान ने नगर परिषद के सीएमओ पीयूष अग्रवाल को आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने मांग की है कि कब्रिस्तान के मार्ग कीचड़ फिसलन और नाली की उचित व्यवस्था की जाए

     इस विषय में सीएमओ पीयूष अग्रवाल ने दो दिन के अंदर वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन दिया है साथ ही उन्होंने कहा है कि पुलिया और सड़क मार्ग का इंजीनियर के द्वारा स्टीमेट बनवाकर जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करूंगा