सादे दस बजे तक दवा काउंटर था खाली मरीज हो रहे थे परेशान - NN81

Notification

×

Iklan

सादे दस बजे तक दवा काउंटर था खाली मरीज हो रहे थे परेशान - NN81

20/07/2025 | जुलाई 20, 2025 Last Updated 2025-07-20T05:55:05Z
    Share on


लक्ष्मण रैकवार की रिपोर्ट

तेंदूखेड़ा

तेंदूखेड़ा-----नगर तेंदूखेड़ा का सरकारी अस्पताल शुरू से ही अपनी लेट लतीफी के लिये जाना जाता है।अस्पताल में मरीजों का इलाज सुबह 9 बजे से शुरू हो जाता है।लेकिन इस अस्पताल में 9 बजे सिर्फ मरीज मिलते हैं बाकी अन्य स्वस्थ्य यूनिट बन्द रहती है जैसे पैथालॉजी लेव, दवाई वितरण केंद्र, एक्सरे सेंटर आदि यूनिट समय से नही खुलती है कभी कभी तो डॉक्टर भी समय से नही मिलते हैं।आज भास्कर टीम ने अस्पताल में सुबह साढ़े दस बजे जाकर देखा तो मरीज अस्पताल में थे डॉक्टर से इलाज करा रहे थे डॉक्टर दवाइया लिख रहे थे लेकिन दवाइयो के काउंटर पर दवा वितरक ही नही नही था जिससे मरीज काफी परेशान हो रहे थे।इलाज कराने आए वीरेंद्र यादव, पप्पू यादव ने बताया हैं कि में बहुत देर से इलाज कराने आया हु डॉक्टर ने दवा लिख दी है लेकिन दवा काउंटर पर कोई दवा देने के लिये नही बैठा है मुझे बहुत समय हो गया हैं इंतजार करते हुए हैं।उन्होंने बताया है कि अक्सर दवाई लेने में ही देर लगती है क्योंकि दवा जो देता है वह घण्टो गायब रहता है।

ब्लाक चिकित्सा अधिकारी अशोक बरानीया को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नही उठाया