शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए NSUI ने किया रक्त दान

Notification

×

Iklan

शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए NSUI ने किया रक्त दान

12/07/2025 | जुलाई 12, 2025 Last Updated 2025-07-12T17:03:23Z
    Share on


आज दिनांक 12/7/25 राजनांदगांव के मदनवाडा नक्सली मुठभेड़ में शहीद पुलिस अधीक्षक श्री विनोद चौबे एवं 28 शहीद जवानों को उनके बलिदान दिवस की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पंडित किशोरी लाल शुक्ला उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र राजनांदगांव में एन. एस. यू. आई. के छात्रों द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान करके रक्तवीर बनने का गौरव प्राप्त किया,,

जिसमें लगभग 50 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने रक्त दान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


रक्त दान करने वाले छात्र छात्राओं के फलेश वर्मा,  हुलेंद्र सिंह , उमेश यदु, दिनेश,  तरुण पटेल, सूषमा कंवर, अनीश गुप्ता,  विकास यूके, तेजस्वी,  सलीम, अजय सोनकर आदि छात्र छात्राओं ने रक्तदान करके रक्तवीर  बनने का गौरव प्राप्त किया।