अखबार की पोल तब खुल गई जब गुना में रक्तदान शिविर में केवल 12 यूनिट रक्त ही एकत्रित हो सका : NN81

Notification

×

Iklan

अखबार की पोल तब खुल गई जब गुना में रक्तदान शिविर में केवल 12 यूनिट रक्त ही एकत्रित हो सका : NN81

01/12/2023 | December 01, 2023 Last Updated 2023-12-01T06:50:52Z
    Share on

 गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी


खबर मध्य प्रदेश गुना जिले से

दैनिक भास्कर जैसे जाने-माने  ब्रांड ब्रांड



 और समाज से भी अखबार की पोल तब खुल गई जब गुना में रक्तदान शिविर में केवल 12 यूनिट रक्त ही एकत्रित हो सका ऐसा नहीं है कि दैनिक भास्कर मध्य प्रदेश में लोकप्रिय नहीं है और गुना में भी है लेकिन गुना में स्थानीय स्टाफ की घोर लापरवाही और इस मुख्य इवेंट में लापरवाही नजर आई एक महिला को भी शिविर के दौरान ब्लड यूनिट उपलब्ध नहीं कराई जा सकी उसके पति ने ही दिया आखिरकार जबकि महिला उसे समय अकेली थी वहीं जब इस पूरे मामले में सम्राट  भास्कर के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने भी डांटना फटकार ना शुरू कर दिया जबकि उन्हें सामाजिक सरोकार की तहत आगे आना चाहिए मदद के लिए लेकिन ऐसा नहीं कर रहे हैं और सूत्रों के अनुसार तो खबर यह भी है कि 12 यूनिट जो रक्त एकत्रित हुआ है वह केवल भास्कर स्टाफ ही है ज्यादातर और खुद सम्राट भी बच रहे हैं उनका नाम तो लिख रहा है क्या पता उन्होंने रक्तदान किया अभी के नहीं हालांकि जो जांच का विषय है खुद भास्कर कंपनी और सीएमएचओ उसकी जांच करें क्योंकि यह जनहित का मामला है


पारदर्शिता इस पूरे मामले में नजर नहीं आई वही दैनिक भास्कर  संवाददाता से रक्तदान की जानकारी ली तो उन्होंने भी पूरी जानकारी नहीं दी गुना दैनिक भास्कर में लगभग 100 कर्मचारी हैं इसके बावजूद भी लगभग 12 लोगों ने ही ब्लड डोनेशन किया जिसमें दो लोगों ने बी पॉजिटिव  ब्लड डोनेशन किया इसके बाद में भी महिला को ब्लड नहीं मिला जानकारी मिलते ही उसके घर वालों ने ब्लड डोनेशन कर महिला की जान बचाई डॉक्टर से पूछने पर बताया डॉक्टर ने कि हम एक बोतल ब्लू इमरजेंसी के ही लिए रखते हैं हमारे पास व्यवस्था नहीं है ऐसा ही चला रहा तो जिला अस्पताल में गरीब के लिए कोई भी सुख सुविधा नहीं मिल पाएगी