महिला जागृति मंच मेन की मासिक बैठक संपन्न भक्तांबर जी का पाठ भक्ति भाव के साथ किया आचार्य पुलक सागर महाराज की आरती की
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा। अखिल भारतीय महिला जागृति मंच मेन शाखा आष्टा की मासिक बैठक मंच की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा नरेन्द्र गंगवाल के निवास पर संपन्न हुई। उक्त बैठक के प्रारंभ में बड़े बाबा आदिनाथ भगवान एवं मंच के आशीर्वाद दाता शांति दूत की उपाधि से विभूषित जिनशरणम तीर्थ प्रणेता आचार्य पुलक सागर महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरती भक्ति भाव के साथ की गई ।वहीं मंच की सभी ने भक्तांबर जी का पाठ भी किया।
मंच की बैठक के दौरान बड़े बाबा आदिनाथ भगवान एवं आचार्य पुलक सागर महाराज के चित्र के समक्ष आरती की गई ।वहीं भक्तांबर जी का पाठ एवं चौबीसी तथा भजन भक्ति भाव के साथ किए गए। इस अवसर पर गेम्स भी कराए गए तथा विजेताओं को मंच की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा गंगवाल द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। गेम्स में प्रथम श्रीमती प्रीति जैन एवं श्रीमती श्वेता जैन साक्षी तथा द्वितीय श्रीमती प्रीति जैन तथा तृतीय श्रीमती वैशाली जैन रही। इस अवसर पर मंच की पदाधिकारी एवं सदस्याएं उपस्थित थी।