बदनावर (धार)
12/12/2023
NN81-संजय जाट
नगर और गांव में दौड़ रहे ओवरलोड वाहन दे रहे हादसों को दावत।
मालवाहकों की तरह ढोए जा रहे है मजदूर लोग।
ओवरलोडिंग कर रहे वाहन चालकों में लगता है अब प्रशासन का कोई खोफ नही रहा।
इन दिनों खेतिहर मजदूरों का काम खेतो में निंदाई,मटर तुड़वाई आदि कई कामो के लिए जोरो से चल रहा है।
यह मजदूर अपने गांव से 25,-30 किलोमीटर दूर तक के गांवो में मजदूरी के लिए आते-जाते रहते हैं।
आने-जाने के लिए ये लोग जिन पिकअप, छोटा हाथी आदि वाहनों का उपयोग करते हैं,
ये वाहन चालक नियमो को ताक पर रख कर भेड़ -बकरियों की तरह ठूस कर इन लोगो को लाना और वापिस ले जाना करते है। वही काम पर समय से पहुचाने के लिए,तेज रफ्तार से वाहन चलाते है। जिसकी वजह से अन्य लोगो को भी जान का खतरा हमेशा बना रहता है।
इनकी ऐसी लापरवाही की वजह से पहले भी कई दुर्घटनाएं घट चुकी है।
वही प्रशासन की बात करे तो, बड़ी दुर्घटनाये होने पर प्रशासन कुछ देर के लिए जागता जरूर है ,
पर कुछ लोगो पर कार्यवाही करने के कुछ ही दिनों बाद वही सिलसिला फिर शुरू हो जाता है,मानो जैसे कही कुछ हुआ ही नही।