नपाध्यक्ष ने किया सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण, सफाई के दिए आवश्यक निर्देश : NN81

Notification

×

Iklan

नपाध्यक्ष ने किया सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण, सफाई के दिए आवश्यक निर्देश : NN81

23/12/2023 | December 23, 2023 Last Updated 2023-12-23T04:56:45Z
    Share on

 नपाध्यक्ष ने किया सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण, सफाई के दिए आवश्यक निर्देश


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी



आष्टा। स्वच्छ भारत मिशन-2 अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद कमलेश जैन, डाॅ. सलीम खान, तारा कटारिया की उपस्थिति में किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सार्वजनिक शौचालय संचालक से चर्चा करते हुए कहा कि शौचालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें साथ ही शौच हेतु आने वाले नागरिकों से निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त राशि नही ली जाए, अन्यथा आपके द्वारा प्राप्त ठेका निरस्त कर अन्य एजेंसी को दे दिया जाएगा। शौचालय की साफ-सफाई व धुलाई कार्य प्रतिदिन हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। 


श्री मेवाड़ा ने नपा अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर शहर के सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण करें। साथ ही उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे कूड़े को इधर उधर न फेंके। नगरपालिका की गाड़ी प्रतिदिन सुबह घर के आगे से निकलती है कूड़ा कचरा उसी गाड़ी में डालें। ताकि शहर साफ सुथरा रह सके। श्री मेवाड़ा ने कहा कि कूड़ा कचरा इधर-उधर डालने से शहर में गंदगी तो फैलती ही है साथ में विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का भी डर रहता है। सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग नगर के नागरिकों से ज्यादा बाहर के यात्रीगण करते है, ऐसे बाहरी लोगों को शौचालय की साफ-सफाई से ही नगर की सुंदरता व सफाई व्यवस्था की कुशलता का अंदाजा लगेगा। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, स्वच्छता प्रभारी उपयंत्री आदित्य तलनीकर, सीएमएम महेन्द्र पोसवाल, सीओ पार्वती शर्मा, सुशील पांचाल, रविन्द्र ठाकुर आदि मौजूद थे।