*" *लोक समाधान " का विशेष कैलेंडर 2024 भेंट **
भोपाल l पिछले 19 साल से प्रकाशित राष्ट्रीय पत्रिका *लोक समाधान* के विशेष कैलेंडर -2024 का आज मंत्रालय के कक्षा में 'कौशल विकास एवं रोजगार' विभाग के राज्यमंत्री( स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने विमोचन किया l श्री टेटवाल ने कहा कि कैलेंडर का प्रकाशन एक कुशवाहा ने सराहनीय प्रयास है l
पत्रिका के संपादक श्री कुशवाह जी लोकतंत्र के सजग पहरी की भूमिका निभाते रहेंगे l कैलेंडर विमोचन के पश्चात मंत्रालय के कक्ष में 'लोक समाधान' के संपादक प्रेम कुशवाह ने स्कूल शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह को वर्ष 2024 का विशेष कैलेंडर भेंट किया l