कोतवाली गंगा घाट के कुशल खेड़ा गांव में तेंदुआ जैसा जानवर दिखने से फैली दहशत : NN81

Notification

×

Iklan

कोतवाली गंगा घाट के कुशल खेड़ा गांव में तेंदुआ जैसा जानवर दिखने से फैली दहशत : NN81

31/01/2024 | January 31, 2024 Last Updated 2024-01-31T08:30:18Z
    Share on

 खबर: कोतवाली गंगा घाट के कुशल खेड़ा गांव में तेंदुआ जैसा जानवर दिखने से फैली दहशत।



कानपुर के शुक्लागंज में कोतवाली गंगाघाट के कुशालखेड़ा गांव में तेंदुए जैसा जानवर दिखने से दहशत का माहौल फैला हुआ है। आत्म सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण लाठी और डंडे लेकर अपने काम-काज निपटा रहे हैं।

मंगलवार को वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में कांबिंग की।

वन अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए के कोई पद चिह्न

नहीं मिले है। वन विभाग के अनुसार लकड़बग्घा या लोमड़ी के होने की आशंका जताई जा रही है।

संवाददाता: प्रवीण त्रिपाठी