*नशे में धुत्त डाक्टर ने वाईक सवार के बाद ऑटो को ठोका एक हुई मौत...*
मंडला, कहते है कि डॉक्टर को लोग भगवान मानते है पर जब डॉक्टर ही अपने मनमौजी और अय्यसी के चलते और शराब में ओवरलोड होकर वाहन चला कर लोगों की जान ले उसको क्या कहेंगे,
वही जानकारी के अनुसार पशु विभाग में पदस्थ डॉक्टर ने दिन में शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी नेक्सोंन कार चला रहा था और जो जो सामने आया उन्हें ठोकर मरता चला गया, वही जिला मण्डला के ग्राम लिंगापोंड़ी में पदस्थ पशु चिकित्सक डॉ फूल चंद धुर्वे अतिरिक्त प्रभार राम नगर पशु चिकित्सालय द्वारा शुक्रवार को शाम लगभग4 बजे के आसपास शराब के नशे में मानव जीवन से खिलवाड़ करते हुए अपने वाहन टाटा nexon MP51CA6806 काला रंग पेट्रोल कार काल के रूप भोले भाले राहगीरों पर मौत बरस कर टूट पड़ी। नशे में धुत्त इस पशु चिकित्सक के द्वारा अलग अलग तीन स्थानों में मण्डला से रामनगर मार्ग तक इनके द्वारा दो मोटरसाईकल में सवार लोगो और एक ऑटो वाहन को दुर्घटनाग्रस्त करते हुए लगभग 5 लोगो को चोटें पहुची है
जिनमे दो लोगो की स्थिति नाजुक बनी हुई है और एक कि जान जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है वही सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, वही दूसरी ओर मंडला नगर उपनगर के साथ साथ माँ नर्मदा के तट पर शराब की पूर्ण पावंदी के बाद भी खुलेआम जगह जगह बिना लाइसेंसी शराब बेची जा रही है और ये सब आबकारी अधिकारी कर्मचारीयो की मिलीभगत से अबैध शराब का कारोबार चरम है पर ये शायद जिम्मेदारो को नजर नही आ रहा है, वही पशु विभाग में पदस्थ डॉक्टर द्वितीय श्रेणी राजपत्रित अधिकारी के द्वारा डयूटी समय मे दिन दहाड़े नशे में धुत्त होकर वाहन चलाते हुए मासूम जिन्दगीयो से खिलवाड़ करते हुए सरे राह वाहन से लापरवाही पूर्वक एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है ।
यह तो जिला पुलिस की तत्परता थी कि घटना के तत्काल बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया गया नही तो वे शायद वहीँ दम तोड़ देते। वही दूसरी ओर जिला प्रशासन व पशु पालन विभाग के मुखिया उपसंचालक इस घटना पर क्या कार्यवाही करते है यह देखना बाकी है ।
मंडला से सुशील बंजारा की रिपोर्ट