विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन--‐- नौलक्खी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु बैठक का आयोजन।
गंजबासौदा बेत्रवती घाट स्थित नौलक्खी आश्रम पर 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले विराट महोत्सव भगवान व श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, श्री राम कथा, व महायज्ञ, की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई।
जिसमें प्रमुख रूप से नौलक्खी खालसा के श्री महंत, क्षेत्रीय विधायक, शास्त्री जी सहित, बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व समाज सेवी उपस्थित हुए।
बैठक का प्रारंभ श्री राम कीर्तन के साथ हुआ तत्पश्चात श्री महंत जी ने अप्रैल माह में होने वाले भव्य आयोजन की विभिन्न तैयारीयौ को लेकर स्थानीय स्टेशन रोड स्थित नौलक्खी मंदिर में पूर्ण रूप- रेखा बनाकर विभिन्न समितियों का गठन किया।
व सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां सौंपी गई। मंदिर समिति ने नगर के गणमान्य नागरिकों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की।