ग्राम चाचरसी में रामलाल की मूर्ति की स्थापना से पहले किए जा रहे हैं धार्मिक संस्कार : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम चाचरसी में रामलाल की मूर्ति की स्थापना से पहले किए जा रहे हैं धार्मिक संस्कार : NN81

20/01/2024 | January 20, 2024 Last Updated 2024-01-20T09:51:11Z
    Share on

 ग्राम चाचरसी में रामलाल की मूर्ति की स्थापना से पहले किए जा रहे हैं धार्मिक संस्कार


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



ग्राम चाचरसी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। 22 जनवरी तक होने वाले इस अनुष्ठान को प्रतिदिन ग्रामवासी नगरपुरोहित पं मयूर पाठक, पं मनीष पाठक व पं डा दीपेश पाठक के मार्गदर्शन में पूर्ण कर रहे है आज 19 जनवरी को भगवान रामलला की प्रतिमा मंदिर के गर्भगृह के समीप स्थापित पर्णकुंटी में स्थापित कर विभिन्न अधिवास संपन्न किए गए। जहां उन्हें उनको सिंहासन पर विराजमान किया जाएगा। आगे भी कई तरह के अनुष्ठान और पूजा की विधियां की जाएंगी।



बता दें कि, इससे पहले रामलला के प्रतीकात्मक ध्वज की जलयात्रा और विभिन्न पूजन के बाद राम मंदिर में लाया गया। 



ग्रामवासियों ने बताया कि, मूर्ति को गांव के अंदर लाने के साथ ही संपूर्ण ग्राम में दीपो उत्सव मनाया जाने लगा है द्वारों पर आम के तोरण  प्रतिदिन बांधे जा रहे हैं 22 तारीख को स्थापना के साथ ही भक्त अपने भगवान के दर्शन कर सकेंगे।यज्ञ के मुख्य यजमान राजेंद्र वर्मा डिप्टी कमिश्नर भोपाल, उपप्रधान यजमान महेंद्र वर्मा अखिलेश वर्मा जितेंद्र वर्मा, जितेंद्र वर्मा फौजी,देवीलाल वर्मा बद्री वर्मा बाबूलाल वर्मा मनोहर वर्मा दीपक वर्मा,पप्पू वर्मा जितेंद्र वर्मा, संतोष वर्मा


 *धार्मिक संस्कार संपन्न हो रहे है* 



नगरपुरोहित पं पाठक ने बताया की भगवान रामलला की विशेष पूजा प्रतिदिन की जा रही है अभी तक निम्न धार्मिक संस्कार किए जा चुके। होगी।मुहूर्तानुसार प्रधान संकल्प,पार्वती तट की पूजा की गई उसके बाद गणेशाम्बिका पूजन, वरुण पूजन, चतुर्वेदोक्त, पुण्याहवाचन, मातृकापूजन, सोर्धारापूजन, आयुष्मंत्रजप, नांदीश्राद्ध, आचार्यादिऋत्विग्वरण, मधुपर्क पूजन, मंडप प्रवेश, दिग्रक्षण, पंचगव्यप्रोक्षण, मंडपांग्वास्तुपूजन, वास्तुबलिदान, मंडपसूत्रवेष्टन, दुग्धधारा, जलधाराकरण, षोडशस्तंभपूजनादि, मंडपपूजा, जलाधिवास, गंधादिवास सांय पूजन और आरती संपन्न हो रही है।