शीघ्रलेखन व मुद्रलेखन संबंधी शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता हुई शिथिल : NN81

Notification

×

Iklan

शीघ्रलेखन व मुद्रलेखन संबंधी शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता हुई शिथिल : NN81

20/01/2024 | January 20, 2024 Last Updated 2024-01-20T04:44:44Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 





शीघ्रलेखन व मुद्रलेखन संबंधी शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता हुई शिथिल


सचिव सालसा बिलासपुर ने जारी किए आदेश



कोरबा  छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा जारी सहायक ग्रेड-3 के रिक्त पद हेतु हिन्दी अथवा अंग्रेजी में 5000 डिप्रेशन की गति के प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को संशोधित कर शिथिल कर दिया गया है।

सदस्य सचिव सालसा आनंद प्रकाश वारियाल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विधिक सेवा प्राधिकरण अंतर्गत सहायक ग्रेड-3 के रिक्त पदों हेतु विज्ञापन जारी किए गए थे।  जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत मान्यता प्राप्त संस्था अथवा छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखन-मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से हिन्दी अथवा अंग्रेजी मुद्रलेखन में 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा का प्रमाण पत्र संबंधी योग्यता को विलोपित कर संशोधित विज्ञापन जारी किया गया है। उक्त विज्ञापन अंतर्गत 22 जनवरी से 27 जनवरी 2024 शाम 05 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञापन की शर्तें पूर्ववत् रहेंगी तथा पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करने आवश्यकता नहीं है। अधिक जानकारी के लिए शासकीय वेबसाइट https://cgslsa.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।