सहकार भारती के प्रदेश संगठन मंत्री का आगमन हुआ : NN81

Notification

×

Iklan

सहकार भारती के प्रदेश संगठन मंत्री का आगमन हुआ : NN81

11/01/2024 | January 11, 2024 Last Updated 2024-01-11T18:22:07Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा 

संवाददाता संजीव शर्मा





* स्लगन सहकार भारती के प्रदेश संगठन मंत्री आगमन हुआ

गंजबासौदा गत दिवस सहकार भारती के नवागत प्रदेश संगठन मंत्री श्री राधेश्याम जी का विदिशा प्रवास हुआ ।


परिचय बैठक में प्रदेश संगठन प्रमुख श्री राकेश चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सचिन ताम्रकार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमति सुमन शांडिल्य ज़िलाध्यक्ष श्री राहुल गुप्ता ज़िला महामंत्री श्री दीपक खोडके सहित ज़िला पदाधिकारी और तहसील अध्यक्ष उपस्थित रहे ।

परिचय सत्र के बाद सभी को प्रदेश संगठन मंत्री श्री राधेश्याम जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।