जुआरियों की धड पकड़ पुलिस द्वारा : NN81

Notification

×

Iklan

जुआरियों की धड पकड़ पुलिस द्वारा : NN81

07/01/2024 | जनवरी 07, 2024 Last Updated 2024-01-07T09:06:36Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा 

संवाददाता संजीव शर्मा



स्लगन  जुआरियों की धड पकड़ पुलिस द्वारा


गंजबासौदा पुलिस थाना देहात गंजबासौदा द्वारा जुआँ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार



श्रीमान दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला विदिशा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान समीर यादव जिला विदिशा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ जुआ, सट्टा शराब आदि बैचंने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना देहात, ने अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात बासौदा श्री हरिकिशन लोहिया के नेतृत्व में आज मुखबिर  की सूचना प्राप्त हुई कि  कुछ व्यक्ति ग्राम खरपरी के पास जुआं खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुँचे जहाँ जुआ खेलते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते 9 हजार 600 रुपये नगदी तथा 6 मोटर साइकिल 9 मोबाइल कुल कीमती मशरूका 350000(तीन लाख पचास हजार रुपए) जब्त किये गये हैं। आरोपीगण-


1. राकेश पिता सुंदर सिहं रघुवंशी 50 साल निवासी ककरावदा


2. लोकेश पिता राजेन्द्र सिहं दांगी निवासी खरपरी


3. प्रकाश पिता मंगल लोधी निवासी सेमरा


4. देवेन्द्र पिता प्रवास सिहं रघुवंशी निवासी भड़ेरु


5. अमित पिता दिनेश शर्मा निवासी लड्डा एजेंसी वाली गली बासौदा


6. कमल सिहं पिता हरनाम सिहं यादव निवासी खरपरी


7. जवाहर सिहं निवासी काली पठार


8. सानू राईन निवासी चूढ़ी मोहल्ला बासौदा


9. अरमान पिता आदिल खान निवासी चूढ़ी मोहल्ला बासौदा


आरोपीगणों का उक्त कृत्य 13 जुआ एक्ट के तहत पाया अपराध क्र. 0/24 धारा 13 जुआं