खबर: कानपुर में आज बीजेपी की जन आभार यात्रा
कानपुर में आज बीजेपी की जन आभार यात्रा इंदिरा नगर के सीएनजी पंप से प्रारंभ होकर गुरुदेव होते हुए तिलक नगर में समाप्त होगी।
यात्रा का उद्देश्य लोगों का राम मंदिर बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद करना है। आपको बता दें कि बीजेपी की इस जन आभार यात्रा में
मण्डल अध्यक्ष नारामऊ शुभम दीक्षित, मण्डल अध्यक्ष विक्रांत सिंह, सत्येंद्र सिंह ( गोलू ठाकुर)
मोहित निषाद, श्याम जी, बेनी निषाद, जीतेन्द्र निषाद आदि शामिल थे। जन आभार यात्रा का नेतृत्व युवा जोश के साथ मंडल अध्यक्ष नारामऊ के श्री शुभम दीक्षित ने किया।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर