श्रीबालीपुरधाम में बाबाजी का 104 वाॅ अवतरण दिवस पर आकर गुरु जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रद्धा, विश्वास और आस्था की उमंग में डूबाञ भक्तगण,
महाराष्ट्र से चारो वेदों के विद्वान आए।
गुलाब जल और सुगंधित पदार्थ से ड्रोन कैमरे से हुआ सारोकार।
शोभा यात्रा निकली।
मनावर
स्नेह, प्रेम ,आत्मीयता और दुलार से परिपूर्ण श्रीबालीपुरधाम में परमहंस श्री गजाननजी महाराज का 104 वाॅ अवतरण दिवस वेदोक्त मंत्रोच्चार से मनाया गया। जिसमें 4952 ब्राह्मण एवं ब्राह्मणियो द्वारा 24 लाख गायत्री मंत्र जाप किए ।
बिना मार्गदर्शन के एक अद्भुत शक्ति अपने आप में कार्य विधिवत संचालित कर रही है ।गायत्री पुरश्चरण, लघु रूद्र, श्रीहनुमान चालीसा, श्रीदुर्गा चालीसा, गायत्री मंत्र का जप योग्यu ब्राह्मणो, श्रद्धालुओं द्वारा पाठ किए गए। श्री दुर्गासप्तशती एक ऐसा धार्मिक ग्रन्थ है जिसको पढने से इस कार्य में आनंद ही आनंद आता है।
तप मे ही बल है
बाबा जी ने 1940 से लेकर 2007 तक अनवरत देवी जी की आराधना कर जो तपोबल प्राप्त किया था ,उसी के परिणाम स्वरूप आज बाबा जी के 104 वाॅ जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पूरे देश भर एवं देश से लगभग 5 लाख भक्त महाराज का सम्मान कर कहा ।पूरा देश राम में हो गया ।दिनांक 16 से प्रारंभ हुए बाबाजी के अवतरण का
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा धार्मिक, आध्यात्मिक सांस्कृतिक एवम सामाजिक मेला ।
बाबाजी के तप के प्रभाव से वर्तमान मे श्रीसुधाकर जी महाराज एवं श्री योगेश जी महाराज ईच्छा से बाबा जी के आदेश का पालन कर नित्य हवन ,त्रिकाल संध्या ,प्रत्येक माह शतचण्डी यज्ञ,वर्षभर मे दो बार सहस्त्रचंडी यज्ञ कर माता जी की आराधना करते हैं। उसी के प्रभाव से दिन प्रतिदिन श्रीअंबिका आश्रम श्रीबालीपुरधाम मे मजमा एवं प्रसिद्ध बडती जा रही है। विशेषकर ब्रह्ममण वर्ग इस धाम में आकर अपने आपको करते हुए महसूस करते हैं कृतार्थ महसूस करते हैं। श्रीदुर्गाअष्ठोतरस्तोत्रशतनाम स्तोत्र का वाचन प्रतिदिन किया गया। चतुर्वेद पाठ किया गया ।शोभा यात्रा निकाली गयी।विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद चावला , पूर्व कमिश्नर मालसिंह भायडिया, उमाशंकर कानूनगो, मुरली मनोहर, त्रिपुर सुंदरी वेद विद्यापीठ उज्जैन से वेदाचार्य उमेश जी ,वेदपाठी एकादश: विद्वान,विप्रगण,ऋग्वेद के श्रीपाद धायगूडे,यजुर्वेद के उमेश शर्मा, सामवेद के प्रशान्त पाटील, अथर्ववेद के गणेश गोलेगावकर विद्वान, इन्दौर खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट, विद्वान आये थे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के विधायक गोलू शुक्ला, सुभाष महोदया, बंसलजी, विनोद शर्मा ,सावित्री ठाकुर, अमित आनंद स्वरूप मल्तारे ,मनीष शुक्ला, राहुल डोंगरे , दुर्गाशंकरतारे जी, अनुपम शुक्ला, रामानंद सागर द्वारा रचित टीवी सीरियल मे रामायण में भूमिका निभाने वाले पात्र अरूण गोविंल,दिपीका चिखलिया ने कहा कि भारत प्राचीन परंपराओं और सनातनियों का देश है ।इसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। सुनिल लहरी ने कहा कि इस श्रीबालीपुरधाम में कितने भक्त पधारे है। यह बहुत बड़ी अदभुत, आश्चर्यजनक की बात है।विक्रम चौहान ने बाबा जी के भजन पधारो गजानन जी महाराज और, राम आएंगे ,तो अंगना सजाऊंगी ,भजन गाए गए। गुजरात की प्रसिद्ध गायिका गीता बेन रबारी ने भजन "वारी जाऊ रे ,बलिहारी जाऊं रे। भारत का बच्चा-बच्चा, जय श्री राम बोलेगा ,गाकर भक्तो को मन मोहित कर लिया। उनके गीतो पर भक्त खूब थिरके। उक्त जानकरी सतगुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी।