विदिशा लोकेशन कुरवाई
संवाददाता मूलचंद
कुरबाई कृषि उपज मंडी कुरवाई का हाल इस समय बेहाल है मंडी में दो दर्जन से अधिक लाइसेंस धारी व्यापारी हैं लेकिन नीलामी के समय 4 से 5 व्यापारी ही उपस्थित होते हैं। और अधिकतर व्यापारी कृषि मंडी के बाहर ही निजी सौदा करके टैक्स बचाते हैं और सरकार और मंडी को चूना लगाते हैं मंडी में कम व्यापारी आने से किसानों को उनके अनाज का सही भाव नहीं मिल पाता । जिस कारण कुरवाई के किसानों को मजबूरन बीना या 40 किलोमीटर दूर गंज बासौदा जाना पड़ता है। जिससे किसानों का समय और पैसा बर्बाद होता है।
यही हाल आज देखने को मिला कुरवाई तहसील के ग्राम भाल बामोरा से आए किसान का माल खरीदने सिर्फ चार-पांच व्यापारी ही मौजूद रहे ।