कृषि मंडी कुरवाई का हाल बेहाल है - NN81

Notification

×

Iklan

कृषि मंडी कुरवाई का हाल बेहाल है - NN81

28/03/2024 | March 28, 2024 Last Updated 2024-03-28T10:24:48Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन कुरवाई

संवाददाता मूलचंद

कुरबाई कृषि उपज मंडी कुरवाई का हाल इस समय बेहाल है मंडी में दो दर्जन से अधिक लाइसेंस धारी व्यापारी हैं लेकिन नीलामी के समय 4 से 5 व्यापारी ही उपस्थित होते हैं। और अधिकतर व्यापारी कृषि मंडी के बाहर ही निजी सौदा करके टैक्स बचाते हैं और सरकार और मंडी को चूना लगाते हैं मंडी में कम व्यापारी आने से किसानों को उनके अनाज का सही भाव नहीं मिल पाता । जिस कारण कुरवाई के किसानों को मजबूरन बीना या 40 किलोमीटर दूर गंज बासौदा जाना पड़ता है। जिससे किसानों का समय और पैसा बर्बाद होता है।

यही हाल आज देखने को मिला कुरवाई तहसील के ग्राम भाल बामोरा से आए किसान का माल खरीदने सिर्फ चार-पांच व्यापारी ही मौजूद रहे ।