( शाजापुर) मध्यप्रदेश
नवोदय विद्यालय के कर्मचारी का लड़का लापता।
4 दिनों बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही
अरनियाकला(शिव प्रसाद अकेला)में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में मैंस कर्मचारी का 25 वर्षीय लड़का 5 मार्च से लापता है जीसकी गुमशुदगी शिकायत तीलावद चोकी पर की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय मैंस कर्मचारी राम बाबू विश्वकर्मा निवासी साई धाम कालोनी श्यामपुर जीला सिहोर हालमुकाम नवोदय विद्यालय अरनियाकला का 25 वर्षीय लड़का दिपक 5 मार्च को 5.30 बजे जब उसके पीता खाना बनाने मैस में चले गये थे तब दिपक अपनी मम्मी को बाजार की बोलकर गया था जो देर शाम तक नहीं लोटा जीसकी उसके पीता ने अरनियाकला व रिश्तेदारो के यहां काफी तलाश की लेकिन वहां नहीं मिला जीसकी गुमशुदगी
शिकायत तीलावद चोकी पर 8 मार्च को की गई चार दिन बित जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई यहां तक की पुलिस ने पीड़ित परिजनों के यहां जाना तक मुनासिब नहीं समझा।